जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार (20 नवंबर, 2018) को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए और सेना का एक जवान शहीद हो गया। मुठभेड़ में सेना के दो अन्य जवान घायल भी हुए हैं। श्रीनगर स्थित सेना के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, ‘‘शोपियां जिले के नादिगाम में चार आतंकवादी मारे गए हैं।’’ उन्होंने घटना पर विस्तृत जानकारी मुहैया नहीं कराई। पुलिस के एक अधिकारी ने हालांकि कहा कि मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया और दो अन्य घायल भी हुए हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है। आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने मंगलवार सुबह इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई। सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। ऐहतियात के तौर पर प्रशासन ने जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है। मामले में ज्यादा जानकारी का इंतजार है।
#UPDATE Shopian encounter: Four terrorists have been gunned down by security forces. Operation continues #JammuAndKashmir pic.twitter.com/e0OASB8eaZ
— ANI (@ANI) November 20, 2018