पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी सेना ने हीरानगर सेक्टर में बोबिया चौकी पर फायरिंग की। बीएसएफ ने भी इस फायरिंग का कड़ा जवाब दिया। पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई फायरिंग में एक बीएसएफ जवान घायल हो गया। वहीं बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी रेंजर को मार गिराया है। बता दें, गुरुवार को भी पाकिस्तानी सेना ने इसी सेक्टर में बीएसएफ चौकी पर हमला किया था। इसके साथ ही भारतीय सेना ने भारत की सीमा के अंदर घुस रहे छह आतंकियों को वापस पाकिस्तान भाग जाने लिए मजबूर कर दिया था। इन छह आतंकियों ने बीएसएफ की एक चौकी पर हमला किया था। इसके जवाब में बीएसएफ ने कड़ा जवाब दिया था। जिसमें एक आतंकी जख्मी हो गया था। इसके बाद सभी आतंकी वापस पाकिस्तान भाग गए थे।
वीडियो में देखें- शहीद जवान की पत्नी ने रखा करवाचौथ का व्रत
बता दें, भारतीय सेना के एलओसी पारकर पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक करने के बाद पाकिस्तानी सेना द्वारा सीजफायर के उल्लंघन की घटनाओं में इजाफा हुआ है। इसके बाद से पाकिस्तानी सेना ने दर्जनों बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। भारतीय सेना ने 29 सितंबर को पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक किया था। भारतीय सेना के डीजीएमओ ले. जनरल रणबीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दी थी। सिंह ने बताया था कि सर्जिकल स्ट्राइक में भारतीय सेना ने पीओके स्थित कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। हालांकि, पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना के इस दावे का खंडन किया है। पाकिस्तानी सेना का कहना है कि भारत ने पीओके में कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं किया। सीमा पर दोनों पक्षों में फायरिंग हुई थी। इसमें पाकिस्तानी सेना के दो जवान मारे गए थे।
UPDATE: BSF has gunned down a Pakistan ranger in Hiranagar sector.
— ANI (@ANI) October 21, 2016
Read Also: कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, एक भारतीय जवान शहीद