पाकिस्तानी सेना ने दिवाली के दिन कश्मीर के आरएस पुरा और सुचेतगढ़ सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया है। इससे पहले पाकिस्तानी रेंजर्स ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सांबा, कठुआ और जम्मू जिलों में शनिवार रात को बीएसएफ चौकियों और नागरिक इलाकों को निशाना बनाकर छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे थे। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने कल रात जम्मू क्षेत्र के सांबा, कठुआ और जम्मू जिलों में संघर्षविराम का उल्लंघन किया। बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर के उप महानिरीक्षक धर्मेंद्र पारीक ने कहा, ‘पाकिस्तान की ओर से आर एस पुरा सेक्टर में रात के नौ बजकर 15 मिनट से गोलीबारी शुरू हुई जो तड़के तीन बजे तक रूक-रूककर होती रही।’  पारीक ने साथ ही बताया कि रेंजर्स ने छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार बम दागे, हालांकि ये गोलीबारी बहुत प्रभावी नहीं थी। उन्होंने साथ ही बताया कि बीएसएफ ने गोलीबारी का माकूल जवाब दिया।