मोदी सरकार की ओर से गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार (5 अगस्त) को राज्यसभा में एक विधेयक पेश किया, जिसमें जम्मू कश्मीर राज्य का विभाजन दो केंद्र शासित प्रदेशों के रूप में करने का प्रस्ताव किया गया। शाह ने संकल्प में कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 के सभी खंड जम्मू कश्मीर में लागू नहीं होंगे। इसके बाद पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने सरकार के इस कदम को विनाशकारी बताते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 निरस्त करने का भारत सरकार का एकतरफा फैसला गैर कानूनी और असंवैधानिक है। उन्होंने आज के दिन को लोकतंत्र के लिए काला दिन बताया है।

महबूबा मुफ्ती का बयान: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि अनुच्छेद 370 पर उठाया गया कदम उपमहाद्वीप के लिए विनाशकारी परिणाम लेकर आएगा, वे जम्मू-कश्मीर के लोगों को आतंकित कर इस क्षेत्र पर अधिकार चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भारत कश्मीर के साथ किये गए वादों को पूरा करने में नाकाम रहा है। महबूबा ने आगे कहा कि आज का दिन भारतीय लोकतंत्र का स्याह दिन है।

National Hindi News, 05 August 2019 LIVE Updates: कश्मीर मुद्दे पर पीडीपी सांसदों का प्रदर्शन

उमर अब्दुल्ला का बयान: उमर ने अनुच्छेद 370 पर कहा कि सरकार ने इन विनाशकारी फैसलों के छल और छद्म तरीके से हाल के सप्ताहों में जमीन तैयार की थी। उन्होंने रात में ट्वीट कर कहा था कि मुझे हाउस अरेस्ट किया जा सकता है।

राम माधव ने की तारीफ़: अनुच्छेद 370 पर राम माधव ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 पर लिए सरकार के निर्णय का समर्थन करते हुए कहा कि आखिरकार भारत में राज्य के पूर्ण विलय की डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की इच्छाओं का ‘‘सम्मान’’ हुआ। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्य में पार्टी के प्रमुख नेता ने कहा कि देश जम्मू-कश्मीर के पूर्ण विलय की लंबे समय से मांग कर रहा था।