जयपुर में तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने छह लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की जान गई ओर पांच लोग घायल हो गए। घायलों में चार पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। आरोपी चालक निर्दलीय विधायक का बेटा है। उसने सबसे पहले एक ऑटो और बाद में पुलिस के गश्ती वाहन को टक्कर मार दी। मामला शुक्रवार रात करीब दो बजे का है।
पुलिस ने बताया कि सीकर के फतेहपुर शेखावाटी से विधायक नंदकिशोर महरिया का बेटा सिद्धार्थ शुक्रवार रात को अपने परिजन को लेने एयरपोर्ट गया था। सेंटर जेवियर्स चौराहे के पास उसने ऑटो को टक्कर मारी। ऑटो में तीन लोग सवार थे। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि ऑटो से टकराने के बाद बीएमडब्ल्यू कार के एयर बैग खुल गए थे। इसके चलते सिद्धार्थ को कुछ दिखाई नहीं दिया। इसके चलते गाड़ी पुलिस के गश्ती वाहन से भी टकरा गई। इसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। इनमें से तीन को शनिवार सुबह छुट्टी दे दी गई। सिद्धार्थ इस समय पुलिस हिरासत में है। हालांकि सिद्धार्थ का कहना है कि गाड़ी उनका ड्राइवर चला रहा था।