राजस्थान की जेलों में सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हुए हैं। राजस्थान में सबसे सुरक्षित जेलों में से एक जयपुर सेंट्रल जेल में फिर ऐसी घटना हुई कि खलबची मच गई। कैदियों ने होली खेलने के बाद अंदर से ही फेसबुक पर तस्वीर पोस्ट कर दी। यह हरकत कुल चार कैदियों ने की। सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद जेल प्रशासन की नींद टूटी। तब जाकर जांच शुरू हुई।

घटना के बाद राज्य सरकार ने रविवार को जांच के आदेश दिए। तीन दिन के अंदर जेल प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गई है। इस दौरान सूबे भर की जेलों में सर्च ऑपरेशन चला। जेल के अंदर अधिकारियों ने हर बैरक की छानबीन की और कैदियों की तलाशी ली। ताकि पता चल सके कि कैदी अंदर मोबाइल आदि का इस्तेमाल तो नहीं करते। बता दें कि इससे पहले राजसमंद के बहुचर्चित अफराजुल हत्याकांड में बंद शंभू लाल रैगर की जोधपुर जेल से वीडियो वायरल हुआ था। उसने वीडियो के जरिए खुद को एक कैदी से जान का खतरा बताया था। उस वक्त भी राजस्थान की सभी जेलों के अंदर व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा था। तब शासन ने जांच बैठाई थी। उस वक्त भी जेलों में सर्च ऑपरेशन चला था।

इस संवेदनशील मसले पर जेल एडीजी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि घटना की जांच कराई जा रही है। भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसे रोकने के लिए ठोस रणनीति बनाई जा रही है। जेल के अंदर से कैदियों के सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड किए जाने की ऐसी घटनाएं कई सूबे की जेलों में हो चुकी हैं। उत्तरप्रदेश के मुजफ्फर नगर जिला जेल में भी कुछ समय पहले विजय चौधरी नामक कैदी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इन घटनाओं के बाद सवाल उठता है कि जेल के अंदर कैदियों की कैसे मोबाइल और इंटरनेट तक पहुंच हो जा रही है।