बकरीद और ओनम से पहले राजस्थान के जयपुर में दो परिवारों ने भाईचारे और दोस्ती की एक मिसाल कायम की है। जयपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में दो किडनी ट्रांसप्लांट हुई हैं। लेकिन इसमें अनोखी बात यह है कि इसमें एक हिंदू युवक ने मुस्लिम महिला को अपनी किडनी डोनेट की। इसके बदले में मुस्लिम महिला के पति ने हिंदू युवक की पत्नी को अपनी किडनी डोनेट कर दी। राजस्थान पत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टरों का दावा है कि यह ऐसा अपने आप में अनोखा मामला है।

हसनपुर की रहने वाली अनिता मेहरा एक बीमारी से कई सालों से पीड़ित थीं, जिसकी वजह से उनकी किडनी फेल हो गई थी। वहीं अजमेरी गेट के पास रहने वाली तसलीम की भी दर्द की दवा का ज्यादा इस्तेमाल करने की वजह से किडनी फेल हो गई थी। अनिता का ब्लड ग्रुप बी पॉजिटिव था तो तसलीमा का ए पॉजिटिव। दोनों का एक ही अस्पताल में डायलिसिस चल रहा था। तभी डॉक्टरों को पता लगा कि अनिता के पति विनोद मेहरा का ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव और तसलीम के पति अनवर अहमद का ब्लड ग्रुप बी पॉजिटिव था। ऐसे में डॉक्टरों ने एक दूसरे को किडनी अदला-बदली करने की सलाह दी। एक काउंसलिंग सेशन के बाद दोनों तैयार हो गए। ह्यूमन ऑर्गन ट्रांसप्लांट एक्ट के मुताबिक केवल नजदीकी रिश्तेदार ही किडनी डोनेट कर सकता है। लेकिन इस एक्ट के तहत किडनी की अदला बदली की मंजूरी भी है।

Read Also: Valentine’s Day से पहले 60 साल की महिला का पति‍ को बड़ा तोहफा, ट्रांस्‍प्‍लांट के लिए दे दी किडनी

अस्तपाल के किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष सोनी ने बताया कि 90 फीसदी केसों में महिलाएं डोनर होती हैं, लेकिन इस केस में पुरुषों ने किडनी डोनेट की। कुछ महीने पहले बेंगलूरु में भी किडनी अदला-बदली का एक केस सामने आया था। जहां दो महिलाओं ने एक दूसरे के पतिओं को किडनी डोनेट की थी। टाइम्स ऑफ इंडिया ने अहमद के हवाले से लिखा है, ‘इस बार मैं बकरीद और भी जोश से मनाऊंगा। विनोद का शुक्रिया। उन्होंने मेरी पत्नी को किडनी डोनेट की है। मेरी पत्नी अब सही है और हालात में सुधार हो रहा है। मैं विनोद भाई की इज्जत करता हूं कि उन्होंने मेरी पत्नी को किडनी दी। वहीं विनोद मेहरा ने कहा, ‘अगर यह अहमद के लिए बकरीद है तो मेरे लिए किसी दिवाली से कम नहीं है।’ सर्जरी 2 सितंबर को हुई थी और यह सफल रही। दोनों के पतियों को डिस्चार्च कर दिया गया है और उनकी पत्नियां को 12 सितंबर को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

Read Also: 11 साल के लड़के ने PM नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी, दोनों किडनियां खराब हैं मदद कर दें तो रहूंगा आभारी