राजस्थान में बीएमडब्ल्यू कार की चपेट में आकर मारे गए तीन लोगों के आरोप में निर्दलीय विधायक के बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। जयपुर में तेज रफ्तार बीएमडब्‍ल्‍यू कार ने छह लोगों को कुचल दिया था, जबकि इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई थी। और अन्य पांच घायल हो गए थे। घायलों में चार पुलिसकर्मी भी शामिल थे। आरोपी चालक निर्दलीय विधायक का बेटा थे। उसने सबसे पहले एक ऑटो और बाद में पुलिस के गश्‍ती वाहन को टक्‍कर मार दी।

मामला शनिवार (2 जुलाई) तड़के रात करीब दो बजे का है। पुलिस ने बताया कि सीकर के फतेहपुर शेखावाटी से विधायक नंदकिशोर महरिया का बेटा सिद्धार्थ शुक्रवार (2 जुलाई) की रात को अपने परिजन को लेने एअरपोर्ट गया था। इसी दौरान उसने सेंटर जेवियर्स चौराहे के पास ऑटो को टक्‍कर मारी, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।