जयपुर की केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट होने से पांच मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि केमिकल फैक्ट्री के अंदर में एक बॉयलर फट गया और इस वजह से विस्फोट हुआ और आग की लपटें काफी ऊंची उठती दिखीं।

अब तक पांच मजदूरों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, कई मजदूर गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं। घायलों को पास के अस्पताल में ही इलाज के लिए भर्ती करवा दिया गया है। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक शनिवार को शाम 6:30 बजे सूचना दी गई कि केमिकल फैक्ट्री में तेज विस्फोट की आवाज सुनाई दी है।

घटना के तुरंत बाद फैक्ट्री के अंदर मौजूद मजदूर बाहर की ओर भागे। अब कई तो सुरक्षित निकल पाए, लेकिन पांच मजदूरों की दर्दनाक मौत भी हुई। कई घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियां उसे आग पर काबू पा पाईं। अब ये कोई पहली बार नहीं है जब किसी केमिकल फैक्ट्री में इस तरह से विस्फोट हुआ हो।

इससे पहले भी कई दूसरे कारणों की वजह से मजदूरों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। कभी खतरनाक गैस तो कभी लीकेज तो कभी इस तरह से बॉयलर फटने की वजह से ऐसे हादसे से होते रहते हैं और कई लोग अपनी जान गंवाते हैं। अब इस वाले मामले में बॉयलर किस वजह से फटा, किसी की लापरवाही रही या फिर कोई दूसरा कारण, अभी तक ये स्पष्ट नहीं है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है लेकिन पहली प्राथमिकता घायलों के जल्द स्वस्थ होने पर की जा रही है।

मृतक मजदूरों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और ना ही प्रशासन द्वारा उनका नाम बताया गया है। इतनी जानकारी जरूर दी गई है कि चार मजदूरों की हालत अभी काफी गंभीर बनी हुई है और मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है