Jagadguru Rambhadracharya on Gyanvapi Case: वाराणसी की अदालत ने शुक्रवार को ज्ञानवापी मामले को लेकर हिंदू पक्ष की याचिका खारिज हो गई थी। अब इस मामले पर जगद्गुरु रामभद्रचार्य की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि हम इसको लेकर हाई कोर्ट जाएंगे, सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे और फैसला हमारे पक्ष में होगा। रामभद्राचार्य ने समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि मैं हिंदू धार्मिक नेता हूं और मेरा मानना है कि अगर चर्चों पर कब्जा नहीं किया जा रहा है, मस्जिदों पर कब्जा नहीं किया जा रहा है, तो हिंदू मंदिरों पर भी कब्जा नहीं किया जाना चाहिए।

रामभद्राचार्य ने कहा कि हम सरकार से कुछ कार्रवाई करने का आग्रह करेंगे। वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी के पूरे परिसर में एएसआई के सर्वे की मांग की हिंदू पक्ष की याचिका को खारिज कर दिया था। हिंदू पक्ष के वकील विजय शंकर रस्तोगी ने कहा कि हम कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट का रूख करेंगे। हिंदू पक्ष ने दावा किया कि केंद्रीय गुंबद के नीचे 100 फीट का शिवलिंग मौजूद है और उन्होंने ज्ञानवापी परिसर में खुदाई और एएसआई सर्वे करने और अपनी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने का आग्रह किया, लेकिन वाराणसी के सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट ने उनकी अर्जी खारिज कर दी है।

हिंदू पक्ष के वकील ने कहा हम ऊपरी अदालत में जाएंगे

हिंदू पक्ष के वकील ने कहा कि यह फैसला नियमों और तथ्यों के खिलाफ है। मैं इससे काफी हैरान हूं और इसको ऊपरी अदालत में चुनौती दूंगा। सर्वे के लिए एएसआई को 5 सदस्यीय समिति नियुक्त की जानी थी। इसमें एक व्यक्ति अल्पसंख्यक समुदाय का और एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी का एक्सपर्ट होता। इन सभी को एएसआई सर्वे करना था। पिछला सर्वे एएसआई ने ही किया था।

‘ज्ञानवापी ही साक्षात विश्वनाथ हैं’, सीएम योगी बोले- दुर्भाग्य से लोग उसे मस्जिद कह रहे हैं

मुस्लिम पक्ष ने किया फैसले का स्वागत

कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करते हुए अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी के सचिव मोहम्मद यासीन ने कहा कि वह इस फैसले से बेहद ही खुश हैं और यह न्याय की जीत है। बता दें कि हिंदू पक्ष की तरफ से कोर्ट में कहा गया था कि ज्ञानवापी के मुख्य गुंबद में एक शिवलिंग है। इसके अलावा हिंदू पक्ष ने यहां खुदाई कर एएसआई सर्वे की मांग की है। हालांकि, मुस्लिम पक्ष ने हिंदू पक्ष के आग्रह को खारिज कर दिया और कहा कि खुदाई से मस्जिद परिसर को नुकसान हो सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…