आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। उनके खिलाफ टीडीपी विधायक ने हत्या के प्रयास का गंभीर आरोप लगा दिया है। पूर्व सीएम के साथ-साथ भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के दो वरिष्ठ अधिकारियों और दो सेवानिवृत्त अधिकारियों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। शिकायत करने वाले टीडीपी विधायक का नाम के. रघुराम कृष्ण राजू है।
किस पर आरोप लगे हैं, शिकायत में क्या लिखा?
एक अधिकारी ने ही इस मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि उन्हें विधायक द्वारा मेल के जरिए शिकायत भेजी थी, फिर कानूनी सलाह लेने के बाद अब केस दर्ज कर लिया गया है। पूर्व सीएम के अलावा वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पीवी सुनील कुमार और पीएसआर सीतारमणजनेयुलु पर भी गंभीर आरोप लगे हैं। उनके साथ शिकायत में गुंटूर सरकारी अस्पताल की पूर्व अधीक्षक जी. प्रभावती का नाम भी लिखा है।
अब टीडीवी विधायक का आरोप है कि उन्हें अवैध तरीके से 14 मई 2021 को गिरफ्तार किया गया था। उनके मुताबिक उन्हें एक झूठे मामले में फंसाया गया, फिर धमकाने का काम हुआ और प्रताड़ित तक किया गया। अब मामला गंभीर इसलिए है क्योंकि पीड़ित विधायक ने पूर्व सीएम के साथ वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक साजिश का आरोप लगा दिया है।
किन धाराओं में केस दर्ज?
इसी वजह से नगरमपालम थाने में IPC की धारा 120 B, 166, 167, 197, 307, 326, 465 और 506 के साथ धारा 34 के तहत केस दर्ज किया गया है। यह मामला क्योंकि तीन साला पुराना है, उस वजह से भारतीय दंड संहिता के अंतरगत ही मामला दर्ज हुआ है। अब इन आरोपों पर पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है, आरोपी अधिकारियों ने भी चुप्पी साध रखी है।
मुश्किल में पूर्व सीएम
वैसे आंध्र प्रदेश की राजनीति में अभी जगन मोहन रेड्डी के लिए अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं। हाल के विधानसभा चुनाव में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था, इसके ऊपर उनके आलीशान बंगले को लेकर भी गंभीर आरोप लग चुके हैं। इस बीच इस नए मामले ने की उनकी मुश्किलों को और ज्यादा बढ़ाने का काम कर दिया है।