केरल के मुन्नार की एएसपी मरीन जोसफ ने एक हिंदी न्यूज वेबसाइट को उसके एक आर्टिकल के लिए जमकर लताड़ लगाई है। दरअसल इस वेबसाइट ने देश की 10 सबसे सुंदर महिला IAS और IPS ऑफिसर की खबर बनाई थी, जिसे देखकर मरीन जोसफ को गुस्सा आ गया। इस आर्टिकल को शेयर करते हुए मरीन ने लिखा, ‘क्या कभी सोचा है कि खूबसूरत मर्द IAS और IPS ऑफिसर की लिस्ट क्यों नहीं तैयार की जाती।’
उन्होंने लिखा, ‘ये सभी बहादुर अधिकारी भारत जैसे देश में, जहां हर चीज में गंदी राजनीति है उसको दरकिनार करके काम करती हैं, फिर भी ऐसे अधिकारियों की लिस्ट दिखाई जाती है जिसे लोग घूर-घूरकर देख सकें।’
इस पोस्ट के बाद कई लोग मरीन का सपोर्ट करते हुए मीडिया को बुरा-भला बोल रहे हैं। मरीन जोसफ पहली बार चर्चा में नहीं आई हैं। इससे पहले 2015 में भी उनका नाम मीडिया में आया था। तब उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें उनके जूनियर ऑफिसर को उनके लिए छाता पकड़े दिखाया गया था।
इससे पहले उनका नाम मीडिया में तब आया था जब उन्होंने अर्नाकुलम के विधायक को कैमरा थमाकर एक्टर निविन पुल्ली के साथ उनकी फोटो खींचने को कहा था। वहीं, आज के तकरीबन एक साल पहले भी मरीन की फोटोज सोशल मीडिया पर छा गई थीं। लोग उन्हें तब से सुंदर पुलिसवाली मान चुके थे, जब वह ट्रेनिंग पर थीं।