हैदराबाद पुलिस अकादमी में एक कार्यक्रम के दौरान तेलंगाना के राज्यपाल से सूचना के अधिकार और अन्य मुददों को लेकर सवाल पूछने पर राजस्थान के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इन्दू कुमार भूषण से कथित तौर पर बदसलूकी की गयी और उन्हें जबरन वापस भेज दिया गया।
भूषण ने कहा कि हैदराबाद पुलिसकर्मी ने जबरदस्ती उन्हें वापस भेज दिया। एक साल पहले भी हैदराबाद पुलिस अकादमी में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम से जबरदस्ती उन्हें भेज दिया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘उद्घाटन सत्र के दौरान राज्यपाल द्वारा सूचना के अधिकार के तहत प्रश्न पूछने वाले व्यक्ति को माफिया कहने और सूचना के अधिकार के बारे में कथित गलत जानकारी देने पर मैंने अपने स्थान पर खड़े होकर राज्यपाल से कहा आपका कहना गलत है।’
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कहा कि सूचना के अधिकार के तहत संवैधानिक पदों पर बैठे लोग भी आते है यदि आप गलत जानकारी देंगे तो प्रशिक्षण शिविर में शामिल नये पुलिस अधिकारी भ्रमित होंगे। कार्यक्रम के बाद राज्यपाल के सहायक मेरे पास आकर मुझे बुरा भला कहा और मुझे धक्का दिया।’’

