मध्य प्रदेश पुलिस ने रात के वक्त सड़कों पर घूमने वाले आवारा जानवरों की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं का एक दिलचस्प हल ढूंढ निकाला है- रेडिम रिफ्लैक्टर्स। इन रिफ्लैक्टर्स का इस्तेमाल लंबे समय से वाहनों में दुर्घटना से बचाव के लिए किया जाता रहा है। लेकिन मध्य प्रदेश पुलिस ने इनका एक नया ही उपयोग ढू्ंढ निकाला है। उन्होंने आवारा पशुओं के सींगों पर रेडियम लगाना शुरू किया है, इस उम्मीद में कि यह गाड़ी चलाने वालों को अंधेरे में घूमते इन जानवरों से टकराने से बचने के लिए पर्याप्त समय दे देगा। बालाघाट पुलिस ने पिछले 5 दिनों में लगभग 100 गाय-भैंसों के सींगों पर यह रिफ्लैक्टर्स लगाए हैं। बालाघाट के एडिश्नल एसपी आकाश भूरिया ने बताया, “एक ही जगह पर बैठे रहने वाले और भटकते रहने वाले जानवरों के चलते बहुत सी दुर्घटनाएं हो रही थीं।” गौरतलब है कि 2015 में 550 लोग आवारा पशुओं के चलते हुई दुर्घटनाओं का शिकार हुए थे।
अब अंधेरे में चमकेंगे गायों के सींग, नहीं होंगी सड़क दुर्घटनाएं!
बालाघाट पुलिस ने पिछले 5 दिनों में लगभग 100 गाय-भैंसों के सींगों पर यह रिफ्लैक्टर्स लगाए हैं।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
नई दिल्ली
Updated: 
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा राज्य समाचार (Rajya News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 25-08-2016 at 00:53 IST