भारतीय सेना एक हेलिकॉप्टर को बासी में जयपुर-आगरा हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। तेज हवाओं के कारण हेलिकॉप्टर को एक खेत में लैंड कराना पड़ा। इस विमान में 3 लोग सवार थे। कनोटा पुलिस थाने के एसएचओ गौरीशंकर ने कहा, पायलट समेत सभी सवार सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि दयारामपुरा गांव में दोपहर 12 बजे इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। यह विमान जयपुर जा रहा था। तभी अचानक मौसम खराब हो गया, जिस कारण आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। हेलिकॉप्टर को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इसके अलावा एक अन्य हेलिकॉप्टर की राजस्थान के चास्कू में खराब मौसम के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
Bassi: Army chopper made emergency landing near Jaipur-Agra Highway due to bad weather pic.twitter.com/naZiRvlOSu
— ANI (@ANI) May 31, 2017
इससे पहले 25 मई को महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के हेलिकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग कराई गई थी। घटना महाराष्ट्र के लातूर की थी। दुर्घटना में सीएम बाल-बाल बच गए थे। हादसा उस समय हुआ जब हेलिकॉप्टर टेकऑफ कर रहा था। इस दौरान तकनीकी खराबी आ जाने के कारण क्रैश लैंडिंग करानी पड़ी थी। उड़ान भरने के तुरंत बाद पायलट ने हवा के तेज रुख की वजह से हैलिपैड पर लौटने का फैसला किया। एक अधिकारी ने बताया था कि हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान वह हेलीपैड के पास कुछ इलेक्ट्रिकल तारों में उलझ गया और सीधे नीचे गिर गया।
Rajasthan: A chopper made an emergency landing in Jaipur's Chaksu, due to bad weather pic.twitter.com/aVJ1VsMR9D
— ANI (@ANI) May 31, 2017
गौरतलब है कि सीएम दो दिन के लातूर दौरे पर गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 4 लोग सवार थे। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने खुद ट्वीट करके इस हादसे की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था, “लातूर में हमारे हेलीकॉप्टर के साथ हादसा हो गया। मैं और मेरी टीम सुरक्षित है। फिक्र की कोई बात नहीं।”
इससे पहले 26 अप्रैल को महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की सीमावर्ती नदी बाणगंगा में बुधवार को एक प्रशिक्षु हेलीकॉप्टर नदी के जल स्तर को मापने के लिए लगाए तारों से उलझकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें प्रशिक्षक और प्रशिक्षु दोनों की मौत हो गई थी। बालाघाट जिले के खैरलांजी के थाना प्रभारी अमित जाधव ने बताया था कि महाराष्ट्र के गोंदिया की बिरसी हवाईपट्टी से चार सीटों वाले हेलीकॉप्टर ने बुधवार सुबह उड़ान भरी थी। यह हेलीकॉप्टर जब बाणगंगा नदी से गुजर रहा था। तभी नदी के एक छोर से दूसरे छोर तक खींचे गए तारों से टकराकर यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया और नदी में जा गिरा।
