उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में वायुसेना का एक ट्रेनी विमान क्रैश हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वायुसेना का यह विमान फाफामऊ और संगम की ओर उड़ान भर के वापस लौट रहा था, इसी दौरान इसमें तकनीकी खराबी आई। इसके बाद यह विमान एक तालाब में जा गिरा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस तालाब में वायुसेना का ट्रेनी विमान गिरा, वह प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके में केपी कॉलेज के पास है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने विमान में फंसे दोनों पायलटों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके कुछ देर बाद वायुसेना के कई जवान हेलीकॉप्टर के जरिए रेस्क्यू के लिए पहुंचे। वह पैराशूट के जरिए तालाब में उतरे।
स्थानीय नागरिकों ने दिखाई तत्परता
वायुसेना के विमान के क्रैश होते ही जोरदार आवाज की वजह से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। इसी दौरान स्थानीय लोग तालाब के पास पहुंच गए। तालाब की गहराई अधिक नहीं थी, ऐसे में प्रशासन का इंतजार किए बिना वहां मौजूद लोग पानी में उतर गए और दोनों पायलट्स को विमान में से निकाला। इसी दौरान सेना के अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए।
अधिकारियों ने क्या जानकारी दी?
डीसीपी (नगर) मनीष शांडिल्य ने यह जानकारी देते हुए बताया यह विमान फाफामऊ और संगम की ओर उड़ान भर के वापस लौट रहा था और तभी इसके इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। तकनीकी खराबी का पता चलने के बाद पायलटों ने केपी कॉलेज के पास एक तालाब में विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई। उन्होंने बताया कि पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से पायलटों को सुरक्षित निकाल लिया गया। उन्होंने बताया की इस घटना में किसी भी जनहानि की सूचना नहीं है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
यह भी पढ़ें: अचानक आसमान से हाईवे पर आ गया विमान, ऊपर से कार में मारी टक्कर, देखिए वायरल वीडियो
