बिहार के राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि श्रावणी मेला को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए बिहार सरकार पूरा प्रयास कर रही है। कांवड़ियों की सुख-सुविधा के लिए सरकार कटिबद्ध है। वे मंगलवार को सुलतांगज में श्रावणी मेला का उदघाटन करने आए थे। उनके साथ लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण महकमा के मंत्री विनोद कुमार झा भी मौजूद थे। अध्यक्षता सुलतानगंज के विधायक सुबोध राय ने किया। उदघाटन के बाद कांवड़ियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। बोल बम बोल बम व हर हर महादेव के जय घोष के बीच एक महीने तक चलने वाला विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला शुरू हो गया। वहीं मेला क्षेत्र में बिजली, पानी, सफाई और सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था किए जाने का मंत्री द्वय ने दावा किया है। उन्होंने कहा कि सुलतानगंज की उत्तर वाहिनी गंगा का जल पवित्र माना जाता है । कांवड़ियां यहां आकर जल भर 105 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर देवघर पहुंचते है।
इसीलिए सरकार की कोशिश है कि इस दौरान उन्हें किसी तरह की असुविधा नहीं हो। इसका पूरा खयाल रखा जा रहा है और इसके लिए विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मियों की चौबीस घंटे डयूटी लगी हुई है। पीएचडी मंत्री झा ने कहा कि पूरे सावन माह तक चलने वाले इस विशाल मानव श्रृंखला जैसे मेले से जुडे भागलपुर, बांका और मुंगेर जिलों के अंर्तगत लंबे कांवरिया पथ पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह जगह पर पंडाल, शौचालय, स्वास्थ्य शिविर के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि सुल्तानगंज से लेकर झारखंड की सीमा तक श्रद्धालुओं के लिए कांवरिया मार्ग को सुगम बनाया गया है और सभी जगहों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। खासकर, भीड- भाड वाले इलाके मे पुलिस जवानों की पैनी नजर रहेंगी। इधर आज से इस मेला के शुभारंभ के साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों से गेरुआ वस्त्र धारी श्रद्धालुओं का सुल्तानगंज पहुंचना शुरू हो चुका है। इस दौरान सम्पूर्ण मेला परिसर और कांवरिया मार्ग बोल बम से गुंजायमान हो गया है।
सुल्तानगंज मे देश- विदेश से आने वाले श्रद्धालु उत्तर वाहनी गंगा का पवित्र जल कांवर मे भरते हैं और यहां से करीब एक सौ दस कि.मी. की पैदल यात्रा करते हुए देवघर पहुंच कर बाबा बैधनाथ धाम के शिवलिंग पर जल चढाते हैं। इस यात्रा के दुर्गम रहने के बावजूद श्रद्धालुओं के हौंसलें एवं भक्ति में कमी नहीं होती है और प्रतिदिन श्रद्धालुओं का सैलाब पूरे कांवरिया मार्ग पर रहता है। इस बीच भागलपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के अनुसार पूरे एक माह तक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सफाई, पानी, चिकित्सा और सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है।
समूचे मेला क्षेत्र और कांवरिया मार्ग में श्रद्धालुओं के सैलाब के बीच सादे लिबास में पुलिस बल तैनात रहेंगे तो वहीं विभिन्न विभाग के कर्मचारी उसके दुख-सुख में सहभागिता बनेंगे। बहरहाल सुल्तानगंज पहुंचे गेरुआ वस्त्रधारी श्रद्धालुओं का उत्तर वाहिनी गंगा के पवित्र जल भरकर बोल बम व हर हर महादेव के जयघोष के साथ देवघर की ओर प्रस्थान होने का सिलसिला जारी है।

