UP Sitapur: राजधानी दिल्ली (Delhi) में हुए श्रद्धा वालकर (Shradha Walker) हत्याकांड की तरह ही एक दर्दनाक मामला उत्तर प्रदेश के सीतापुर में सामने आया है। जहां एक महिला की उसके पति ने हत्या की और काटकर दूर फेंक आया। सीतापुर पुलिस (Sitapur Police) ने रामपुर कलां थाना क्षेत्र के गुलारिहा से 8 नवंबर को ज्योति (Jyoti) उर्फ स्नेहा नाम की लड़की का शव बरामद किया था। इन दोनों की शादी को दस साल हो गए थे। इस मामले में आरोपियों की पहचान पंकज मौर्य (लड़की का पति ) और दुर्जन पासी के रूप में की है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस को मिले शरीर के टुकड़े
पुलिस के बयान के अनुसार सीतापुर के रामपुर कलां थाना क्षेत्र के गुलारिहा से महिला के शव के अंग बरामद किए गए हैं। सीतापुर पुलिस ने अपने बयान में खुलासा किया कि आरोपी पंकज मौर्य ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर उसकी पत्नी की हत्या की और शरीर के टुकड़े कर दूर फेंक आया था।
पुलिस के मुताबिक रामपुर कला थाना क्षेत्र के एक गांव में गन्ने के खेत में एक महिला की लाश कई टुकड़ों में बोरी में खून से लथपथ मिली थी। महिला का धड़ शरीर से अलग था और शरीर के कई हिस्से बिखरे हुए थे। आरोपी पंकज ने कहा वह कई दिनों तक किसी के घर रहती थी जिसके कारण उनके रिश्ते में खटास आ गई थी और इसीलिए उसने ज्योति की हत्या कर दी।
पत्नी को थी नशे की लत
आरोपी पंकज ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी को नशीली दवाओं कान सेवन करने की आदत थी। उन दोनों के बीच लंबे से इस बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। वह कुछ दवाइयां लेती थी। पुलिस के मुताबिक वह कई बार घर छोड़कर जा चुकी थी। पति अपनी बदनामी से आहत था और इस इसीलिए उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम देने के लिए मृतका के पति ने अपने दो साथियों की मदद ली थी।