महाराष्ट्र के थाणे जिले में एक पुलिसवाले को पांच शराबियों ने कथित तौर पर पीट दिया। पुलिस के अनुसार आरोपियों में से एक व्यक्ति शनिवार रात कल्याण में स्थित एक बार के बाहर खड़ी पुलिसवाले की कार पर पेशाब कर रहा था। पुलिसवाले के आपत्ति जताने पर पांचों आरोपियों ने उसे पीट दिया। पुलिस के अनुसार कॉनस्टेबल सतीश देसाई कल्याण-मलंग रोड पर अपनी निजी कार में रात की गश्त पर थे। जब देसाई बार के अंदर से मुआयना करके बाहर आए तो उन्होंने देखा कि एक आरोपी राहुल चौधरी उनकी कार पर पेशाब कर रहा है। देसाई ने जब इसपर आपत्ति जताई तो बार के अंदर से चौधरी के चार दोस्त आ गए और उनसे बहस करने लगे। बहस के दौरान ही वो लोग कथित तौर पर देसाई को मारने-पीटने लगे।
पुलिस जांच अधिकारी एमडी गजाड़े ने टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार को बताया, “उन लोगों ने करीब पांच मिनट तक देसाई की पिटाई की। वहां मौजूद तमाशबीनों ने देसाई को बचाने की कोशिश नहीं की।” कुछ देर बाद बार के कुछ कर्मचारी बाहर आए जिन्होंने बीच बचाव किया। बार के कर्मचारियों के आने के बाद सभी आरोपी मौके से भाग गए। इसी बीच पुलिस को सूचना दे दी गई जिसके बाद आरोपी करन चौधरी, विश्वनाथ भोसले, सुधीर पाटिल, राजेश करुणाकर और राहुल चौधरी को घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर स्थित एक स्थान से पकड़ लिया गया। सभी आरोपियों को 16 अगस्त तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
VIDEO: नाचते-गाते हुए ट्रैफिक संभालता है चेन्नई का ये पुलिसवाला, जीरो एक्सीडेंट का है रिकॉर्ड

