जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद देश में नाराजगी का माहौल है। वहीं, कई लोग ऐसे भी हैं, जो इस हमले को सही ठहरा रहे हैं। इसी कड़ी में कर्नाटक में एक महिला टीचर ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट किया तो लोग भड़क गए। उन्होंने टीचर के घर में आग लगा दी। वहीं, पुलिस ने भी महिला टीचर को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि बेलगांव के कदाबी शिवपुर गांव की रहने वाली टीचर ने शनिवार को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी।

आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों के खिलाफ लिया जा रहा एक्शनः पुलवामा हमले के बाद से देश के कई हिस्सों में सोशल मीडिया का सहारा लेकर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट डालने वालों के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जा रहा है। इसी सिलसिले में कर्नाटक के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने वाली टीचर को भी हिरासत में लिया गया।

आरोपी महिला पर आईपीसी की धारा 121A, 153 और 153A के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आपत्तिजनक पोस्ट डालने के खिलाफ सख्ती से पेश आ रही है। बता दें गुरुवार को जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में CRPF पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।