बिहार में गुरुवार को एक मजिस्‍ट्रेट को कांस्‍टेबल ने थप्‍पड़ जड़ दिया। आरोप है कि मजिस्‍ट्रेट ने कांस्‍टेबल से बैरिकेड हटाकर उन्‍हें जाने देने को कहा था। पीडि़त मजिस्‍ट्रेट गोपालगंज सिविल कोर्ट में चीफ ज्‍यूडिशियल मजिस्‍ट्रेट के पद पर हैं। जिला परिषद् चुनाव के चलते सड़क पर बैरिकेड लगाए गए थे और मजिस्‍ट्रेट स्‍कूटर पर सवार थे।

कानूनी वर्दी पर जंगलराज का खौफ, बदमाशों ने दी DIG को धमकी, 20 लाख दो वरना परिवार को उड़ा देंगे

मजिस्‍ट्रेट ने कांस्‍टेबल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बिहार ज्‍यूडिशियल सर्विसेज एसोसिएशन के सचिव अजीत कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, ”यह दुर्भाग्‍यजनक है कि कांस्‍टेबल मजिस्‍ट्रेट का सम्‍मान नहीं कर रहे हैं।” घटना के बाद वकीलों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके चलते गुरुवार को कोर्ट में कोई काम नहीं हो पाया।

Bihar Topper Scam: टॉपर ने कहा- मैंने तो पापा से पास करवाने के लिए बोला था, उन्होंने तो टॉप ही करवा दिया