Surgical Strike 2.0 India Hindi News, IAF Air Strike Attack on Pakistan Latest News : पाकिस्तानी एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों के भारतीय वायु सीमा में घुसने को लेकर विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार सुबह पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया। हमने उन्हें खदेड़ दिया और उनका एक एफ16 विमान मार गिराया। दुर्भाग्यवश हमारा मिग21 क्रैश हो गया है। वहीं, एक पायलट लापता है।’’ इस दौरान पाकिस्तान के उप-उच्चायुक्त सैय्यद हैदर शाह को विदेश मंत्रालय ने तलब किया है। इससे पहले भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आपात बैठक बुलाई। इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल हुए। पाकिस्तान ने बढ़ते तनाव के बीच समझौता एक्सप्रेस को रोक दिया है।
विदेश मंत्रालय ने माना- हमारा एक पायलट लापता, पाक के उप-उच्चायुक्त को किया तलब
Surgical Strike 2.0 India Hindi News, IAF Air Surgical Strike Attack on Pakistan Latest News: पाकिस्तानी एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों के भारतीय वायु सीमा में घुसने को लेकर विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार सुबह पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
Updated:

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा राज्य समाचार (Rajya News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 27-02-2019 at 09:42 IST
Highlights
पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को खदेड़ने के दौरान लापता हुए भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘‘मैं देश के वीर जांबाज के सकुशल लौटने की कामना करता हूं। ईश्वर इस वक्त आपको हिम्मत और हौसले से सबल करे। सारा देश आपके साथ खड़ा है।’’
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवादी समूहों और अलगाववादियों को वित्तपोषण और 14 फरवरी को सीआरपीएफ के एक काफिले पर आतंकी हमले से जुड़े मामले के सिलसिले में बुधवार को दक्षिण कश्मीर में 11 ठिकानों पर छापेमारी की। यह जानकारी एक अधिकारिक बयान में दी गई।
सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच भारत ने पाकिस्तान के उप-उच्चायुक्त सैय्यद हैदर शाह को तलब किया है। विदेश मंत्रालय ने उन्हें समन भेजा है। बता दें कि भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इसके जवाब में पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने बुधवार सुबह भारतीय वायु सीमा क्षेत्र का उल्लंघन किया।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि वे पुलवामा हमले का दर्द समझ सकते हैं, लेकिन इस मसले का हल बातचीत से ही हो सकता है। उन्होंने कहा कि अगर दोनों देशों में जंग शुरू हो गई तो न मैं उसे रोक पाऊंगा और न ही मोदी।
केजरीवाल ने विंग कमांडर अभिनंदन की सलामती के लिए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘‘मैं भारतीय एयरफोर्स के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन की सलामती की प्रार्थना करता हूं। पूरे देश को इस बहादुर बेटे पर गर्व है और सभी चाहते हैं कि वे सुरक्षित लौट आएं। अपने देश को सुरक्षित रखने के लिए हम सब एक साथ हैं।’’
भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस रोक दी है। यह ट्रेन आज (बुधवार) अमृतसर के लिए रवाना नहीं हुई। बता दें कि इससे पहले समझौता एक्सप्रेस भारतीय संसद पर हमला होने के बाद रोकी गई थी।
भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस रोक दी है। यह ट्रेन आज (बुधवार) अमृतसर के लिए रवाना नहीं हुई। बता दें कि इससे पहले समझौता एक्सप्रेस भारतीय संसद पर हमला होने के बाद रोकी गई थी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘पाकिस्तान ने भारतीय पायलट के बारे में किसी भी तरह की आधिकारिक सूचना नहीं दी है। ऐसे में स्पष्ट तौर पर यह नहीं कहा जा सकता है कि पायलट कहां हैं?’’
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘भारत ने कल पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप के खिलाफ आतंकवादी विरोधी कार्रवाई की सूचना दी थी। यह कार्रवाई पुख्ता सबूत के आधार पर की गई थी। इन सबूतों से पता चला था कि जैश कई हमले करने की फिराक में था। इस आतंकवाद विरोधी कार्रवाई के जवाब में पाकिस्तान ने आज (बुधवार) सुबह अपनी वायुसेना के जरिए प्रतिक्रिया दी और भारत स्थित सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश की। पाकिस्तान के विमानों की पहचान करके इंडियन एयरफोर्स ने तुरंत जवाब दिया। हवाई मुठभेड़ में इंडियन एयरफोर्स के मिग 21 बिसन एयरक्राफ्ट ने पाकिस्तानी एयरफोर्स के एक फाइटर जेट को मार गिराया। जमीनी सैन्य बलों ने पाकिस्तानी विमान को आसमान से पाकिस्तानी साइड में गिरते देखा। दुर्भाग्यवश हमें भी एक मिग 21 गंवाना पड़ा। इस दौरान हमारा एक पायलट लापता है। पाकिस्तान का दावा है कि वह उसके कस्टडी में है। हम तथ्यों की जांच कर रहे हैं।’’
विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, ‘‘सुबह पाकिस्तानी एयरफोर्स के विमानों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की। हमने पाकिस्तान का एक लड़ाकू विमान मार गिराया। इस घटना में हमारा एक मिग21 क्रैश हो गया है और हमारा एक पायलट लापता है।’’
पाकिस्तानी विमानों के भारतीय वायु सीमा में घुसने को लेकर विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। इस दौरान विदेश सचिव वीके गोखले के साथ एयरवाइस मार्शल आरजीके कपूर भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद हैं।
भारत-पाक सीमा पर तनाव को देखते हुए विदेश मंत्रालय थोड़ी देर में (3:15 बजे) प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस दौरान विदेश सचिव वीके गोखले दिनभर में हुए घटनाक्रम की जानकारी देंगे।
खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली में आतंकी हमले का हाईअलर्ट जारी किया है। सूत्रों का कहना है कि एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ है और वह आतंकी हमले करा सकता है।
भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए पाकिस्तान ने कहा है कि अगले 72 घंटे काफी ज्यादा संवेदनशील हैं। साथ ही, भारत से जंग न करने की बात भी कही है। पाकिस्तान का कहना है कि जंग से किसी को भी फायदा नहीं होगा।
भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह अमेरिका ने एबटाबाद में घुसकर ओसामा-बिन-लादेन को मार गिराया था। उसी तरह हम भी पाकिस्तान में घुसकर कार्रवाई कर सकते हैं।
पाकिस्तानी सेना ने कबूल किया है कि जम्मू-कश्मीर के बडगाम में एमआई-17 के क्रैश होने में हमारा हाथ नहीं है। हालांकि, बुधवार सुबह पाकिस्तान ने दावा किया था कि यह भारतीय विमान उनके लड़ाकू विमान एफ16 ने गिराया है।
भारत-पाक सीमा पर तनाव को देखते हुए अब तक देश के 8 एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं। यहां यात्री विमानों की आवाजाही रोक दी गई है। इन एयरपोर्ट में कुल्लू, धर्मशाला, शिमला, पठानकोट, चंडीगढ़, जम्मू, श्रीनगर, लेह और अमृतसर शामिल हैं। पाकिस्तान ने भी अपने 5 एयरपोर्ट बंद कर दिए हैं।
भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए पीएमओ में हाईलेवल की मीटिंग हो रही है। इसमें 2700 करोड़ रुपए की रक्षा खरीद को मंजूरी दे दी गई है। बता दें कि पाकिस्तानी वायुसेना ने बुधवार सुबह भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया।
इंडियन एयरफोर्स ने भारत विमानों को मार गिराने के पाकिस्तान के दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। वायुसेना ने पुष्टि की है कि पाकिस्तानी विमानों के सीमा उल्लंघन के दौरान किसी भी भारतीय विमान को नुकसान नहीं पहुंचा है। पाकिस्तानी वायुसेना का दावा पूरी तरह गलत है।
भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते पीएमओ में हाईलेवल की मीटिंग चल रही है। इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।
भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए पाकिस्तान ने अपने 5 एयरपोर्ट बंद कर दिए हैं। इनमें मुल्तान, इस्लामाबाद, सियालकोट, लाहौर और फैसलाबाद एयरपोर्ट शामिल हैं। यहां नागरिक उड़ानों की आवाजाही बंद कर दी गई है।
भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आपात बैठक बुलाई है। इसके लिए एनएसए अजीत डोभाल भी गृह मंत्रालय पहुंच चुके हैं और मीटिंग शुरू हो गई है।
पाकिस्तानी विमानों के भारतीय सीमा में घुसने के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। वहीं, श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, पठानकोट और अमृतसर के हवाई अड्डों पर सामान्य विमानों की आवाजाही रोक दी गई है। इन्हें पूरी तरह सेना के लिए रिजर्व कर दिया गया है।
पाकिस्तान ने भारतीय वायु सीमा में अपने विमानों के घुसने की बात मानी है। उनका कहना है कि हमने आत्मरक्षा के लिए भारतीय सीमा में घुसकर हमला किया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पाकिस्तानी वायुसेना का एफ16 विमान जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में 3 किमी अंदर घुस आया था। उसे लाम वैली इलाके में मार गिराया गया। फिलहाल पायलट का पता नहीं चला है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नौशेरा के लाम वैली इलाके में पाकिस्तान का एफ16 लड़ाकू विमान भारतीय वायुसेना ने मार गिराया।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के नौशेरा और पुंछ सेक्टर में घुसे पाकिस्तानी विमानों को भारतीय वायुसेना ने खदेड़ दिया है। बता दें कि पाकिस्तान के जेट विमानों ने बुधवार सुबह भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया।
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में भारतीय वायुसेना के मिग-21 के क्रैश होने और नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी विमानों के घुसने के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट आम उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया है। श्रीनगर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने हवाई अड्डा बंद होने की पुष्टि कर दी है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पाकिस्तानी विमानों ने भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया है। ये विमान नौशेरा सेक्टर में घुसे और इन्होंने बम भी गिराए हैं। बताया जा रहा है कि भारतीय विमानों ने उन्हें खदेड़ दिया। हालांकि, भारतीय सरकार ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में पाकिस्तानी विमान भारतीय सीमा में घुसा। पाकिस्तान ने वायु सीमा का उल्लंघन किया। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में बुधवार को मिग-21 विमान क्रैश होने की वजह तकनीकी खराबी बताई जा रही है। इस हादसे में 2 पायलटों की मौत होने की खबर आ रही है। इस विमान ने श्रीनगर के रनवे से कुछ देर पहले ही उड़ान भरी थी।
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में बुधवार को वायुसेना का एक फाइटर विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट की मौत हो गई है। वायुसेना ने भी इस हादसे की पुष्टि कर दी है।
पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग जारी है। अब बारामूला के कमालकोट में गोलीबारी होने की भी खबर है। बता दें कि भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में कई पाकिस्तानी सैनिक मारे जा चुके हैं। साथ ही, पाक की कई चौकियां ध्वस्त कर दी गई हैं।
पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के (26 फरवरी) बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर बमबारी की थी। इस कार्रवाई में करीब 350 आतंकियों के मारे जाने की खबर है।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले के लिए जैश-ए-मोहम्मद को जिम्मेदार ठहराया और बालाकोट में हुई एयर स्ट्राइक की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी सरजमीं पर आतंकियों को पनपने दे रहा है।
वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद सीमा पर दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। ऐसे में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ ही देर में तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ मीटिंग करेंगी। अनुमान है कि मीटिंग में पाकिस्तान को लेकर रणनीति बनाई जा सकती है।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को सहारनपुर के देवबंद में हॉस्टल और किराए पर रहने वाले युवाओं की पहचान के लिए वेरिफिकेशन ड्राइव शुरू की। इस दौरान 2 बांग्लादेशी युवकों को गिरफ्तार किया गया, जो छात्र के तौर पर रह रहे थे। पुलिस ने उन्हें पासपोर्ट और वीजा न होने के चलते गिरफ्तार किया गया।
भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की ओर से पुंछ, राजौरी, अखनूर में लगातार फायरिंग जारी है। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में कई पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है।
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद थाने की पुलिस और एसटीएफ ने जॉइंट ऑपरेशन करके 2 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इन्हें जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश का सदस्य बताया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि दोनों संदिग्धों के पास बम बनाने का सामान मिला है।
सुरक्षा बलों ने शोपियां में जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। इनके और सेना के जवानों के बीच मंगलवार देर रात से मुठभेड़ हो रही थी। बताया जा रहा है कि दोनों आतंकियों के पास काफी मात्रा में गोला-बारूद मिला है।