Indian Air Force Aerial Strike: पाकिस्तान की पनाह में पनप रहे आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार जनसभा को संबोधित किया है। प्रधानमंत्री राजस्थान के चुरू में जनसभा को संबोधित करते हुए उसी कविता को सुनाया, जिसे वे अक्सर सुनाते रहे हैं। उन्होंने कहा- ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि भारत सुरक्षित हाथों में है। प्रधानमंत्री ने इसके बाद अपनी योजनाओं का जिक्र करते हुए राजस्थान की कांग्रेस सरकार को भी निशाने पर लिया। प्रधानमंत्री राजस्थान कांग्रेस सरकार पर केंद्र सरकार की योजनाओं में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया।

उन्होंने गहलोत सरकार से आयुष्मान भारत योजना से राजस्थान के लोगों को जोड़ने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने कहा- ‘एक बदला हुआ भारत नई रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा है।’ प्रधानमंत्री आवास योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे गर्व है कि पिछले पांच सालों में गरीबों के लिए डेढ़ करोड़ मकान बन चुके हैं। पुरानी गति से काम करते तो हमें इतने मकान बनाने में कई दशक लग जाते।’

प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए कहा कि संसद में जब इस पर चर्चा हुई तो कहा गया था ये नामुमकिन है। उन्होंने कहा, ‘अब नामुमकिन भी मुमकिन है, क्योंकि ये मोदी सरकार है। गरीब का, किसान का, जवान का और नौजवान को सम्मान देने का प्रयास अगर संभव हो पा रहा है, तो इसके पीछे एक ही ताकत है। ये ताकत है आपकी, आपके एक वोट की। आपका ही वोट है जिसने 2014 में केंद्र में एक मजबूत सरकार बनाई थी, जिसका दम दुनिया आज देख रही है।’

Live Blog

Highlights

    14:42 (IST)26 Feb 2019
    'अब नामुमकिन भी मुमकिन है... क्योंकि यह मोदी सरकार है'

    प्रधानमंत्री बोले- आयुष्मान भारत योजना के तहत देशभर में 50 करोड़ गरीबों को हर साल 5 लाख रुपए का मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया जा रहा है। अभी तक इसके जरिए देशभर में 13 लाख गरीबों को मुफ्त इलाज मिल चुका है। 1 फरवरी को जब संसद में इस योजना का ऐलान हमने किया था तो कई लोग कहने लगे थे कि ये हो ही नहीं पाएगा, ये नामुमकिन है। लेकिन अब नामुमकिन मुमकिन है, क्योंकि ये मोदी सरकार है। 25 दिन के भीतर-भीतर किसानों के खातों में पहली किश्त पहुंचनी शुरू हो गई। स्वास्थ्य हो, शिक्षा हो, हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर चल रही है। हम ऐसे लक्ष्य पूरे करने का प्रयास कर रहे हैं, जिनके बारे में पहले कोई सोच नहीं सकता था।

    14:37 (IST)26 Feb 2019
    'साढ़े चार साल में गरीबों के लिए डेढ़ करोड़ मकान बन चुके हैं'

    पीएम मोदी बोले- ये बदला हुआ भारत नई रफ्तार के साथ काम कर रहा है। मुझे गर्व है कि पिछले साढ़े चार साल में ही गरीबों के लिए 1.5 करोड़ मकान बन चुके हैं।

    14:36 (IST)26 Feb 2019
    मोदी ने किया प्रधानमंत्री आवास योजना का जिक्र

    अंडर कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स में मकानों पर जीएसटी अब 12 घटाकर 5 फीसदी, तो अफोर्डेबल हाउसिंग पर इसे 8 फीसदी से घटाकर 1 फीसदी किया गया है। पीएम बोले- 'हमारी सरकार ने तेजी से मकान बनाकर गरीबों को दिए। पहले जैसी गति से बनाते तो पता नहीं कितने साल लग जाते'

    14:34 (IST)26 Feb 2019
    यमुना का पानी हमारी सरकार ने ही पहुंचाया थाः पीएम मोदी

    'केंद्र सरकार की तरफ से चूरू के विकास के लिए, आप सभी के जीवन को आसान बनाने के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं। वसुंधरा जी की सरकार के समय ही यमुना का पानी चूरू के अनेक इलाकों तक पहुंचा और अगर यहां की सरकार ने गंभीरता दिखाई तो बाकी जगहों तक भी जल्द ही यमुना का पानी पहुंच जाएगा।'

    14:33 (IST)26 Feb 2019
    पीएम बोले- सिरसा से चुरू तक बन रहा नेशनल हाइवे

    'हमारी सरकार द्वारा इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी पर विशेष बल दिया गया है। गांवों में सड़कों पर तेजी से काम किया गया है। वहीं नेशनल हाइवे का निर्माण भी तेज गति से हो रहा है। सिरसा से चूरू वाया नोहर, साहवा और तारानगर नेशनल हाइवे को लेकर भी प्रक्रियाएं तेजी से पूरी की जा रही हैं'

    14:26 (IST)26 Feb 2019
    'अब घड़ी फैसले की आई हमने है कसम अब खाई'

    वे चाहते हैं जागे न कोई बस रात का कारोबार चले
    वे नशा बांटते जाएं और देश यूं ही बीमार चले

    पर जाग रहा है देश मेरा हर भारतवासी जीतेगा
    सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा

    मांओं-बहनों की अस्मत पर गिद्ध नजर लगाए बैठे हैं
    मैं अपने देश की धरती पर अब दर्दी नहीं उगने दूंगा

    मैं देश नहीं रुकने दूंगा
    सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा

    अब घड़ी फैसले की आई हमने है कसम अब खाई
    हमें फिर से दोहराना है और खुद को याद दिलाना है

    न भटकेंगे न अटकेंगे कुछ भी हो इस बार
    हम देश नहीं मिटने देंगे

    सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा।

    14:26 (IST)26 Feb 2019
    'वो जितने अंधेरे लाएंगे मैं उतने उजाले लाऊंगा'

    वे लूट रहे हैं सपनों को मैं चैन से कैसे सो जाऊं
    वे बेच रहे हैं भारत को खामोश मैं कैसे हो जाऊं

    हां मैंने कसम उठाई है मैं देश नहीं बिकने नहीं दूंगा
    सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा

    वो जितने अंधेरे लाएंगे मैं उतने उजाले लाऊंगा
    वो जितनी रात बढ़ाएंगे मैं उतने सूरज उगाऊंगा

    इस छल-फरेब की आंधी में मैं दीप नहीं बुझने दूंगा
    सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा

    14:25 (IST)26 Feb 2019
    प्रधानमंत्री ने सुनाई यह कविता

    - सौगंध मुझे इस मिट्टी की
    मैं देश नहीं मिटने दूंगा
    मैं देश नहीं झुकने दूंगा

    मेरी धरती मुझसे पूछ रही कब मेरा कर्ज चुकाओगे
    मेरा अंबर पूछ रहा कब अपना फर्ज निभाओगे

    मेरा वचन है भारत मां को तेरा शीश नहीं झुकने दूंगा
    सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा

    14:17 (IST)26 Feb 2019
    पीएम बोले- विश्वास दिलाता हूं देश सुरक्षित हाथों में है

    सारे देश में खुशी का माहौल है। आपकी ये भावनाएं, आपका ये जोश मैं भली भांति समझ रहा हूं। आओ हम सभी भारत के पराक्रमी वीरों को सिर झुकाकर नमन करें। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है।

    14:16 (IST)26 Feb 2019
    पीएम बोले- आज आपका मिजाज कुछ और लग रहा है

    चुरू की जनसभा में प्रधानमंत्री ने भारतीय वायुसेना की कार्रवाई का सीधे जिक्र किए बिना इशारों-इशारों में कहा- आज आपका मिजाज कुछ और लग रहा है।