कुत्तों के साथ दरिंदगी से जुड़ा एक और मामला सामने आया है। हैदराबाद में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन पर आरोप है कि उन्होंने तीन पिल्लों को पहले साथ में बांधा और फिर उन्हें जला दिया। सीएनएन न्यूज 18 की खबर में यह जानकारी दी गई है। आरोपी लड़कों ने कथित तौर पर इस घटना का वीडियो भी बनाया।
बता दें कि इससे पहले, चेन्नई में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। दो एमबीबीएस स्टूडेंट्स ने कथित तौर पर एक कुत्ते को तीन मंजिली इमारत से नीचे फेंक दिया था। यह मामला तब खुला, जब इन स्टूडेंट्स ने वीडियो फुटेज को सोशल मीडिया पर अपलोड किया और बाद में यह वायरल हो गया। चेन्नई पुलिस ने इस मामले में आरोपी छात्रों जी सुदर्शन और आशीष पाल को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, बाद में दोनों को जमानत मिल गई थी।
तमिलनाडु: कुत्ते को छत से फेंकने वाला मेडिकल छात्र गिरफ्तार, जमानत मिली
