उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना मण्डी के अन्तर्गत एक वृद्ध ने अपने से आधी उम्र की महिला से निकाह कर अपनी पहली पत्नी को मारने का प्रयास किया। महिला को कोमा की स्थिति में आने पर जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है।  अपर पुलिस अधीक्षक देहात जगदीश शर्मा ने आज बताया कि थाना मण्डी के अन्तर्गत खत्ताखेडी निवासी एक व्यक्ति ने अपने से आधी उम्र की महिला से शादी कर ली और नवविवाहिता के साथ अपनी पहली पत्नी समीना :56: को रास्ते से हटाने के लिये उसे जान से मारने का प्रयास किया।

उन्होंने कहा कि समीना को कोमा की स्थिति में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। समीना के परिजनों ने थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि पीडिता का पति समीना से पीछा छुटाना चाहता है और यही कारण है कि उसने समीना की सौतन के साथ मिलकर उसे जान से मारने का प्रयास किया है।