उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सोमवार को पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एक बच्चे के साथ कुकर्म करने के आरोप में केस दर्ज किया। पीड़ित बच्चा कक्षा पांच का छात्र है। मामले में आरोपी चार लोगों में से तीन स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्य हैं तो वहीं एक स्कूल का कर्मचारी है।

पुलिस के सीओ तेजबीर सिंह ने मीडिया का बताया कि दो महीने पहले घटी इस घटना के खिलाफ सोमवार को पीडित छात्र के पिता ने केस दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले को आईपीसी की धारा 377 और 120 बी के तहत दर्ज किया है। केस दर्ज किये जाने के बाद से चारो आरोपी फरार हैं।