HPBOSE हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे सोमवार को आ सकते हैं। विद्यार्थियों की समस्याओं को दूर करने के लिए ही बोर्ड ने इस बार शीघ्र ही नतीजा घोषित करने का निर्णय लिया है। इससे पहले वार्षिक परीक्षाओं के नतीजे देरी से आने के चलते विद्यार्थियों को स्नातक कक्षाओं तथा अन्य शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ता था।

बोर्ड के सचिव ने बताया, “आ‌र्ट्स, कॉमर्स व मेडिकल संकायों का नतीजे एक साथ घोषित किए जाएेंगे।” परीक्षा का परिणाम देखने के लिए आप हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://hpbose.org/result.aspx पर जा सकते हैं। साल 2015 में छात्रों ने इन परीक्षाओं में काफी उम्दा प्रदर्शन किया था जिसे देखते हुए इस साल छात्रों से ज्यादा उम्मीद की जा रही है।

HPBOSE Result, HP Board Result, HPBOSE Result 2016, hp board exam result, hp board 10+2 result, hp board 12th class result, hp board 10+2 class result, HP Board 12th Result 2016, HPBOSE 12th Result, HP Board 12th Result 2016, HP Board Result 2016, HPBOSE Result 2016, hpbose.org, HPBOSE Inter Result, HPBOSE intermediate result, hp board 12 exam result, hpbose org result, hpbose org result sos plus two, himachal pradesh result 10+2, hp result 12th class, hp board 12th compartment result,Board Results