हिन्दू सेना ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की जीत से पहले ही आज (शुक्रवार को) नई दिल्ली में जश्न मनाया। हिंदू सेना ने दिल्ली में जंतर मंतर पर ट्रंप के पोस्टर पर तिलक लगाए और मिठाइयां बांटीं। हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर प्रवासी भारतीयों की ट्रंप के साथ दोस्ती की जय जयकार की और इस्लामिक आतंकवाद पर मुस्लिमों के इमिग्रेशन पर प्रतिबंध लगाने की ट्रंप की घोषमा का समर्थन किया।
जंतर – मंतर पर जमा हुए हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं ने ड्रम बजाकर और स्पीकर पर तेज ध्वनि में 8 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनावों से पहले ही डोनाल्ड ट्रंप की जीत का जश्न मनाया। हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा, “इस्लामिक आतंकवाद का विरोध करने और भारतीय-हिन्दुओं के प्रति अगाध प्रेम रखने की वजह से डोनाल्ड ट्रंप की जीत पहले से ही सुनिश्चित है।” उन्होंने कहा कि ट्रंप ही अगले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे।
वीडियो देखिए: ट्रंप ने चुनाव नतीजे मानने की गारंटी नहीं दी
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले भी हिंदू सेना ने ट्रंप को हीरो बताया था और पूजा व हवन कराया था। हिंदू सेना ने ट्रंप की जीत की कामना करते हुए कहा था कि मानवता को इस्लाम और इस्लामी आतंक से बचाइए। इससे पहले हिंदू सेना ने जंतर मंतर पर केक काटकर ट्रंप का बर्थडे भी मनाया था।
Delhi: Hindu Sena wishes victory & offer prayers for Donald Trump pic.twitter.com/8FxPmVgqUb
— ANI (@ANI) November 4, 2016
