Hindu Organizations Protest Roorkee: उत्तराखंड के रुड़की में एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां पर समुदाय विशेष के युवक पर आरोप लगा है कि उसने शिवलिंग पर खून चढ़ाया है। इसे लेकर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के पास पहुंचकर नारेबाजी की और आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बताना होगा कि उत्तराखंड के ही उत्तरकाशी में कुछ दिन पहले हिंदू संगठनों की महापंचायत को लेकर हंगामा हो चुका है। इस महापंचायत में जुटे लोगों का कहना था कि यहां पर लव जिहाद और लैंड जिहाद चल रहा है और पुलिस को बाहर से आने वाले लोगों की जांच करनी चाहिए।
संभल शाही मस्जिद के सर्वे को लेकर बीते दिनों हिंसा हो चुकी है। इसके अलावा अजमेर की दरगाह की जगह पर शिव मंदिर के दावे को लेकर भी तनाव चल रहा है।
रुड़की मामले में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के जौरासी गांव में एक शिव मंदिर में रविवार शाम को समुदाय विशेष के युवक ने शिवलिंग पर खून चढ़ा दिया था। उस दौरान गांव के लोगों ने आरोपी इलियास कुरैशी को पकड़ लिया था और उसे पुलिस को सौंप दिया था।
गोकशी का लगाया आरोप
इलियास कुरैशी भी इसी गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया था। सोमवार को जब इस बात का पता हिंदू संगठनों को चला तो वे आक्रोशित हो गए और बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंचे। हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि इस गांव में गोकशी भी हो रही है। उन्होंने कहा कि इस पर रोक लगाई जानी चाहिए।
शिवलिंग का किया गया शुद्धिकरण
आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि खून चढ़ाए जाने की वजह से शिवलिंग अपवित्र हो गया है। ग्रामीणों की ओर से यह भी सुझाव दिया गया कि मंदिर में दूसरे शिवलिंग को स्थापित किया जाए लेकिन बाद में यह राय बनी कि शिवलिंग का शुद्धिकरण कराया जाना चाहिए। इसके बाद प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और गांव में पूजा के बाद मंदिर में शुद्धिकरण कराया।
उत्तरकाशी में बनी पुरानी मस्जिद को लेकर बवाल
दूसरी ओर, उत्तरकाशी में बनी एक पुरानी मस्जिद को लेकर भी लंबे वक्त से विवाद चल रहा है। हिंदू संगठनों का कहना है कि यह मस्जिद अवैध है और इस मामले में कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके बाद हिंदू संगठनों की ओर से मस्जिद के खिलाफ 24 अक्टूबर को जनाक्रोश रैली का आयोजन किया गया था जिसमें पथराव और हिंसा हुई थी।
‘लाल-किला, ताजमहल भी मुसलमानों ने बनवाया क्या उसे भी तुड़वा देंगे?’ सर्वे विवाद पर बोले खड़गे
हिंदू महापंचायत में हैदराबाद की गोशामहल विधानसभा से विधायक टी राजा सिंह भी पहुंचे थे। विधायक ने कहा था कि देवभूमि को अपवित्र किया जा रहा है और उत्तराखंड में लैंड, लव जिहाद हो रहा है, इसके खिलाफ सभी को एक होने की जरूरत है।
