Madarsa Survey: उत्तर प्रदेश में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की पहचान करने के लिए किए जा रहे सर्वे को लेकर विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर हैं। वह लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। अब मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन का भी बयान आया है। उन्होंने कहा कि अगर मदरसे अवैध भी हैं तो क्या कयामत आ गई है। उन्होंने सवाल किया कि क्या कभी हिंदुस्तान के मदरसों से आज तक AK-47 मिला है।
एसटी हसन मदरसों के सर्वे पर काफी नाराज नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मदरसों को बदनाम करने के लिए कहा जाता है कि इनकी टेरर फंडिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि मदरसों में उन गरीब बच्चों को शिक्षा दी जा रही है, जिनके मां-बाप उन्हें बड़े स्कूलों में नहीं पढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर मदरसे अनरजिस्टर्ड हैं भी तो कौनसी कयामत आ गई है।
उन्होंने कहा, “मैं तो यह कह रहा हूं कि इन मदरसों को फैसिलिटेट कर सरकार इनको रजिस्ट्रेश दे। इनकी मदद करे ताकि ये गरीब बच्चों की तालीम को आगे बढ़ा सकें। इनको वह तमाम फैसिलिटीज मिलनी चाहिए, जो अन्य स्कूलों को मिलती हैं।”
सांसद ने आगे कहा, “मदरसों को बदनाम करने के लिए यह कहा जाता है कि टेरर फंडिंग हो रही है। आतंकवादी बन रहे हैं। आज तक हिंदुस्तान के किसी मदरसे में एक-47 मिली है? कोई बम या बारूद मिले? आज तक कुछ नहीं मिला। मदरसों से पढ़कर अगर कोई बाहर चला गया और इक्का-दुक्का कोई टेररिस्ट बन गया, मदरसे की जिम्मेदारी नहीं है उसमें।”
उन्होंने कहा कि मदरसे में शराफत और अमन का पैगाम दिया जाता है। अगर बाहर से पैसा आ रहा है और गलत तरीके से आ रहा है, तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। सांसद ने कहा कि मदरसे जकात के पैसे से चलते हैं और हम जकात के पैसे मदरसों, गरीब और जरूरतमंदों को दे सकते हैं।
उन्होंने मदरसों के रजिस्ट्रेशन की मांग करते हुए कहा कि इन्हें सुविधाएं दी जानी चाहिए, ताकि बच्चे यहां तालीम ले सकें।