क्रिकेटर मोहम्‍मद शमी की पत्‍नी हसीन जहां ने नया आरोप लगाते हुए एक और मुकदमा किया है। हसीन ने इस बार पश्चिम बंगाल के ही अलीपुर कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्‍होंने शमी पर भत्‍ता और इलाज का खर्च न देने का आरोप लगाया है। हसीन ने यह भी कहा कि शमी हाल में सड़क हादसे का शिकार हुए थे। वह जब उन्‍हें देखने गई थीं तो क्रिकेटर और उनके परिजनों ने उनका उत्‍पीड़न किया था। हसीन जहां ने इससे पहले कोलकाता में क्रिकेटर पर गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्‍होंने शमी के मैच फिक्सिंग में भी शामिल होने की बात कही थी। हसीन जहां के सनसनीखेज आरोपों के बाद शमी का आईपीएल में खेलने पर भी ग्रहण लग गया था। हालांकि, बीसीसीआई ने बाद में उन्‍हें आईपीएल के 11वें संस्‍करण में खेलने की मंजूरी दे दी थी। मोहम्‍मद शमी दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स की टीम में शामिल हैं।

हसीन जहां ने पिछले महीने मोहम्‍मद शमी के खिलाफ हत्‍या का प्रयास के अलावा शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। उन्‍होंने क्रिकेटर के खिलाफ कोलकाता के लाल बाजार थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई थी। हसीन ने शमी के भाई पर बलात्‍कार का संगीन आरोप भी लगाया था। बात दें कि इन अरोपों के कारण शुरुआत में बीसीसीआई की ओर से जारी कांट्रैक्‍ट लिस्‍ट में शमी को जगह नहीं दी गई थी। हालांकि, क्रिकेट बोर्ड ने बाद में तेज गेंदबाज को सूची में जगह दी थी।

शमी पर मैच फिक्सिंग का भी लगाया था आरोप: हसीन जहां ने मोहम्‍मद पर पाकिस्‍तानी लड़की से संबंध होने और मैच फिक्सिंग में शामिल होने का भी आरोप लगाया था। उन्‍होंने कहा था क‍ि शमी ने दुबई के एक होटल में अलिश्‍बा नामक पाकिस्‍तानी लड़की से मुलाकात की थी। बकौल हसीन, क्रिकेटर ने ब्रिटेन में रहने वाले मोहम्‍मद भाई नामक व्‍यक्ति के कहने पर अलिश्‍बा से पैसे भी लिए थे। शमी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया था। हालांकि, बाद में अलिश्‍बा ने मोहम्‍मद शमी से दुबई के एक होटल में मुलाकात करने की बात कही थी। उन्‍होंने भारतीय क्रिकेटर के साथ पैसे के लेनदेन के आरोपों को बेबुनियाद बताया था। उन्‍होंने कहा था कि वह शमी की प्रशंसक हैं और एक फैन के तौर पर उनसे मिलने गई थीं।