हरियाणा के जींद में भाखड़ा नहर से रविवार (2 अप्रैल) को 11 ‘‘बेहद क्षतविक्षत’’ शव तथा चार मानव खोपड़ी मिली। नहर में मिले शवों में से एक शव महिला का है। पुलिस ने कहा कि शव नहर के नरवाना और गढ़ी क्षेत्रों के पास से मिले हैं। आठ शव नरवाना से जबकि तीन शव और चार खोपड़ियां गढ़ी से मिलीं। यह नहर पंजाब से हरियाणा में प्रवेश करती है।

पुलिस ने कहा कि कल उन्हें जानकारी मिली थी कि जलस्तर कम होने पर नहर में एक शव दिखा था। बाद में खोज अभियान शुरू किया गया। सदर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि नरवाना में ढाकल गांव के पास नहर में आठ शव मिले। उन्होंने कहा, ‘‘नहर में जलस्तर कम होने पर हमें शव मिले जो क्षतविक्षत हालत में थे।’’

पुलिस शवों की पहचान के लिए डीएनए परीक्षण कराने पर विचार कर रही है। जींद के पुलिस अधीक्षक शशांक आनंद ने कहा, ‘नहर को सालाना रखरखाव के लिए बंद किया गया था और जलस्तर काफी कम था। हमने नहर के अंदर से विभिन्न स्थानों से 11 शव निकाले।’ उन्होंने कहा कि एक शव की पहचान हुई है और मृतक पटियाला का रहने वाला है। इस संबंध में पंजाब पुलिस को जानकारी दी गई है।

उन्होंने कहा कि कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है और नहर से और शव मिलने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने शव पहचान के लिए रखे हैं और हम पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश के अपने समकक्षों के संपर्क में हैं।’’