हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले में गुरुवार (26 मई) को रोडवेज की बस में एक धमाका हुआ। पुलिस के मुताबिक, धमाका कम तीव्रता का था। हालांकि, इसमें 12 लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, सरकारी बस सोनीपत से चंडीगढ़ जा रही थी। जब यह पीपली इलाके में पहुंची तो उसमें धमाका हुआ। हादसे के बाद घायलों को कुरूक्षेत्र के अस्‍पताल में पहुंचाया गया। धमाके की वजह अब तक सामने नहीं आई है। पुलिस ने मदद के लिए फोरेंसिक डिपार्टमेंट की मदद मांगी है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।