हरियाणा के स्कूली पाठ्यक्रम में गीता भगवत गीता शामिल होने के बाद अब एक और नई गाइलाइन जारी की गई है। हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से जारी की गई नई गाइडलाइन के मुताबिक अब वहां के स्कूलों की टीचर्स के जींस पहनने पर रोक लगा दी गई है।

साथ ही यह भी कहा गया है कि वे सिर्फ फॉर्मल ड्रेस पहनकर ही स्कूल में प्रवेश करें। बता दें कि विभाग ने सर्कुलर जारी कर बताया कि कि कई बार उसे टीचर्स के साथ छेड़खानी जैसी कुछ शि‍कायतें मिली थीं, जिसके बाद यह फैसला किया गया।

शिक्षा विभाग ने जो सर्कुलर जारी किया है उसमें लिखा है, ‘प्रायः ऐसा देखने में आया है कि राजकीय प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक विद्यालयों में जींस पैंट पहन कर आते हैं। इसके साथ ही स्कूल के किसी कार्य की वजह से अगर उन्हें निदेशालय जाना पड़ रहा हो, तो वो वहां भी जींस पहनकर ही चले जाते हैं। यह उचित नहीं है, इसलिए सुनिश्चित करें कि कोई भी अध्यापक जींस पहनकर ना आएं। अध्यापक फॉर्मल कपड़े ही पहनें। हरियाणा सरकार के मुताबिक टीचर्स द्वारा जींस पहने जाने पर वहां की छात्राओं पर भी बुरा असर पड़ता है। हालांकि सरकार के इस आदेश के अब हरियाणा में विरोध शुरू होने लगा है।

शिक्षा विभाग के निदेशक ने इस संबंध में सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं। यह भी कहा गया है कि शिक्षक अगर शिक्षा निदेशालय में भी आते हैं तो वह जींस पहनकर नहीं आएं।