दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां स्थित ग्रीन फील्ड कॉलोनी के एक फ्लैट में एसी फटने की वजह से परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की पहचान परिवार के मुखिया सचिन कपूर, उनकी पत्नी रिंकू कपूर और बेटी सुजान कपूर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार एसी में आग लगने की वजह से पूरे घर में धुआं फैल गया जिसके कारण से घर में सो रहे परिवार के सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई।

सोसाइटी में रहने वाले लोगों के मुताबिक बीती रात में अचानक जोरदार धमाका हुआ। जिसके बाद उस फ्लैट में से आग और धुआं निकलने लगी, लेकिन जब तक आस पड़ोस के लोग और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची उसके पहले ही फ्लैट पूरी तरह से धुएं से भर चुका था। जिस वजह से घर में मौजूद तीन लोगों की मौके पर ही दम घुटने की वजह से मौत हो गई। स्थिति ऐसी रही कि परिवार का पालतू कुत्ता की नहीं बचा।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दम घुटने की वजह से मरने वाले तीनों लोगों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।