हरियाणा में एक बार फिर बृजमंडल यात्रा निकलने जा रही है। उस यात्रा के बीच नूंह में इंटरनेट को बंद कर दिया गया है। माना जा रहा है कि पिछली बार भड़के दंगों से सबक लेते हुए इस बार सारी तैयारी पहले से की जा रही है। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने 24 घंटे के लिए इंटरनेट को बंद कर दिया है। कल यानी कि सोमवार से ही बृजमंडल यात्रा निकलने जा रही है, उस दौरान शांति बनी रहे इसलिए पुलिस को चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दिया गया है।
प्रशासन ने क्या तैयारी की?
वैसे सिर्फ इंटरनेट बंद नहीं किया गया है, नूंह में SMS सेवाएं भी निलंबित रहने वाली हैं। अब समझने वाली बात यह है कि पिछली बार जब नूंह दंगा भड़का था, उसमें सोशल मीडिया ने एक अहम भूमिका निभाई थी। फर्जी खबरें आग की तरह फैली थी और उसी वजह से लोग सड़कों पर उतर गए थे। अब पिछली गलतियों से सीखते हुए इस बार इंटरनेट को ही बंद कर दिया गया है। इसके ऊपर सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जाएगी, किसी भी तरह की गलत खबर को वायरल नहीं होने दिया जाएगा।
बांग्लादेश में 93% सरकारी नौकरी मेरिट पर ही मिलेंगी
ढील कहां दी गई है?
जानकारी के लिए बता दें कि नूंह के लोगों को कुछ राहत भी दी जाएगी। उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने बताया है कि व्यक्तिगत एसएमएस, मोबाइल रिचार्ज, बैंकिंग एसएमएस, वॉइस कॉल जैसी सुविधाएं जारी रहने वाली हैं। इमरजेंसी सर्विस को लेकर भी किसी तरह की रोक-टोक नहीं रहने वाली है। खबर तो यह भी है कि ड्रोन के जरिए पूरे इलाके में निगरानी रखी जाएगी। किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।
पिछले साल क्या हुआ था?
अगर पिछले साल हुए नूंह दंगे की बात करें तो उसमें भारी नुकसान हुआ था। असल में विश्व हिंदू परिषद की ‘बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा’ को नूंह में खेड़ला मोड़ के पास युवकों के एक समूह ने घेरने का काम किया था। तब पथराव भी हुआ और उसी वजह से हिंसा भड़क उठी थी। कई दिनों तक कर्फ्यू भी लगाना पड़ा था, इंटरनेट को बंद रखा गया और सड़कों पर ही भारी संख्या सुरक्षाबल के अधिकारी देखने को मिले।