हरियाणा की सत्ताधारी बीजेपी की सीनियर महिला नेता निर्मल बैरागी ने विवादास्पद बयान दिया है। एनडीटीवी के मुताबिक, महिलाओं के अधिकारों के लिए बनी बीजेपी की सेल की प्रमुख बैरागी ने कहा है, ‘दुनिया की शुरुआत से ही रेप होते रहे हैं। हमारी सरकार अपना काम कर रही है। लेकिन बलात्कारियों को तलाशने और पकड़ने में वक्त लगेगा।’
बता दें कि हाल ही में हरियाणा में गैंगरेप का एक ऐसा मामला सामने आया था, जिसमें आरोपियों ने लगातार दूसरी बार पीड़िता को निशाना बनाया। रोहतक में एक 21 वर्षीय कॉलेज की एक छात्रा के साथ दूसरी बार उन्ही अपराधियों ने सामूहिक बलात्कार किया जिन्होंने उसके साथ तीन साल पहले बलात्कार किया था। इस मामले को लेकर काफी विवाद हुआ था।
गैंगरेप का एक अन्य ताजा मामला करनाल में भी सामने आया है। यहां के एक होटल में तीन युवकों ने एक शादीशुदा महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि सोनीपत की रहने वाली महिला के साथ बुधवार (20 जुलाई) को करनाल में बलात्कार हुआ। उन्होंने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से एक आरोपी के साथ फोन पर संपर्क में थी। करनाल के डीसीपी जितेन्द्र गहलावत ने बताया, ‘आरोपी ने बुधवार (20 जुलाई) को महिला को करनाल बुलाया और एक बार जब वह आ गयी तो उसे एक होटल ले गया जहां पर दो अन्य लोगों ने उसके साथ अपराध को अंजाम दिया।’ उन्होंने बताया कि तीन आरोपियों में से एक असंध और एक करनाल का रहने वाला है, जिन्हें गुरुवार (21 जुलाई) को गिरफ्तार कर लिया गया।