हरियाणा के जींद जिले के खापड़ गांव में बेटी के जन्म पर थाली बजाने वाले परिवार को सरपंच सोनिया ने 501 रुपये की राशि प्रोत्साहन के रूप में दी। राशि लड़की की मां मीना को दी गई। सोनिया ने सरपंच बनने के बाद गांव में बेटी के जन्म पर थाली बजाने वालों को पर 501 रुपये की राशि देने की घोषणा की थी। सोनिया ने बताया कि गांव में बजे सिंह के घर बेटी का जन्म होने पर परिवार के सदस्यों ने थाली बजाई। सामान्य तौर पर थाली पुत्र के जन्म पर बजाई जाती है। परिवार के सदस्यों ने कुआं पूजन भी किया। उनका कहना है कि इस तरह की परंपरा ग्रामीण अंचल में शुरू होने से बेटियों की जन्म दर को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि पहले बेटे के जन्म पर ही थाली बचाने, कुआं पूजन किए जाने की परंपरा थी। समय के साथ-साथ बदल रही लोगों की मानसिकता के चलते अब बेटी के जन्म पर भी लोग बेटी को बेटे के बराबर मानते हुए थाली बजाने, कुआं पूजन की रस्म करने लगे है। इससे साफ है कि लोगों की मानसिकता समय के साथ बदल रही है। सोनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की मुहिम प्रदेश से शुरू गयी थी। प्रदेश में इस मुहिम के सकारात्मक परिणाम नजर आने लगे हैं।