विशाखापत्तनम में शुक्रवार को एक 17 साल की छात्रा ने कॉलेज की इमारत से कूदकर अपनी जान दे दी। जानकारी सामने आ रही है कि छात्रा के साथ कॉलेज में यौन उत्पीड़न किया गया था और वह संस्थान के अधिकारियों या पुलिस से शिकायत नहीं कर सकी क्योंकि उसे आरोपियों ने तस्वीरें और वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। लड़की ने यह बात सुसाइड करने से पहले अपनी बहन को बताई थी।
बहन को किया मैसेज
लड़की ने जान देने से पहले अपनी बहन को लिखे टेक्स्ट मैसेज में सारी बात लिखी थी। पुलिस इसे ही सुसाइड नोट मान रही है। उसने आरोप लगाया था कि उसके साथ यौन उत्पीड़न हुआ है और कॉलेज की कई अन्य लड़कियां भी इसी मुद्दे का सामना कर रही हैं। एनडीटीवी के मुताबिक लड़की ने अपनी बहन को आखिरी में लिखा– “माफ करना दीदी, मुझे जाना होगा।”.
वह विशाखापत्तनम के एक पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्रा थी। उसके लापता होने के बाद पुलिस को सूचना दी गई और फिर छानबीन शुरू हुई। उसे फोन किए गए और उससे संपर्क करने की कोशिश हुई।
तब उसने तेलुगु में एक मैसेज किया और लिखा–“तनाव मत लो, मेरी बात सुनो, मैं तुम्हें नहीं बता सकती कि मैं क्यों ये कर रही हूं और अगर मैं बताउंगी भी तो तुम समझ नहीं पाओगे। प्लीज मेरे बारे में भूल जाओ। मुझे इसका दुख है। माँ और पिताजी मैं आभारी हूँ कि आपने मुझे जन्म दिया और मेरा पालन-पोषण किया। मेरा अध्याय समाप्त हो रहा है।”
उसने आगे पिता के नाम लिखा–“आप पूछ सकते हैं कि मैं कॉलेज से शिकायत क्यों नहीं कर रही हूं, लेकिन इससे मदद नहीं मिलेगी। उन्होंने मेरी तस्वीरें ले ली हैं और मुझे धमकी दे रहे हैं। यहां और भी लड़कियाँ हैं. हम किसी को बता नहीं पा रहे हैं। हम बीच में फंस गए हैं/ अगर मैं पुलिस में शिकायत दर्ज कराऊं या अधिकारियों से संपर्क करूं तो वे मेरी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी कर देंगे।”