Gyanvapi ASI Survey Case : वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर से जुड़ी याचिकाओं पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। हाईकोर्ट इस मामले से जुड़ी 5 याचिकाओं पर एकसाथ सुनवाई करेगा। जिन मामलों पर हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है उनमें 1991 में वाराणसी कोर्ट में दाखिल किए गए केस की पोषणीयता और दो याचिकाएं एएसआई सर्वे से जुड़ी हुई हैं। मुस्लिम पक्ष की ओर से इन याचिकाओं पर सुनवाई ना किए जाने की मांग की गई थी जिसे कोर्ट ने पहले ही नकार दिया।

दोपहर बाद हो सकती है सुनवाई

इस मामले में हाईकोर्ट में दोपहर के बाद सुनवाई हो सकती है। चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर की सिंगल बेंच मामले में सुनवाई करेगी। कोर्ट को यह तय करना है कि वाराणसी की कोर्ट में इस मामले को लेकर सुनवाई की जा सकती है या नहीं। मुस्लिम पक्ष की ओर से कोर्ट में कहा गया कि इस मामले को लेकर कोर्ट पहले ही सुनवाई कर चुका है। जिन पांच अर्जियों पर सुनवाई की जा रही है उनमें 25 जुलाई को जस्टिस प्रकाश पडिया ने जजमेंट रिजर्व भी कर लिया था। हालांकि बाद में उनका ट्रांसफर हो गया। ऐसे में मामला चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर की बेंच के पास पहुंचा है।

मुस्लिम पक्ष की दलील है कि तीन बार इस मामले में जजमेंट रिवर्ज हो चुका है। कई बार अदालत इस मामले में सुनवाई भी कर चुकी है। ऐसे में केस में एक बार फिर सुनवाई नहीं होनी चाहिए। हालांकि कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की इस दलील को नहीं माना और उसकी याचिका को अस्वीकार कर दिया। बता दें कि 1991 में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में स्थित श्रृंगार गौरी की पूरा अर्चना को लेकर 1991 में वाराणसी कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी।