वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर मामले में व्यास जी के तहखाने में कोर्ट के आदेश के बाद पूजा शुरू होने के बाद हिंदू पक्ष ने इसके बाकी तहखानों का भी एएसआई सर्वे कराए जाने की मांग की है। इसे लेकर वाराणसी कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है। मंगलवार को इस मामले की सुनवाई हो सकती है। याचिका में मांग गई है कि सभी तहखानों का एएसआई सर्वे कर यह पता लगाया जाए कि पहले यहां क्या था। इससे पहले जिला कोर्ट ने 31 जनवरी को व्यास जी के तहखाने में सात दिन में पूजा-पाठ शुरू करने की व्यवस्था का रिसीवर को आदेश दिया था।
व्यास जी के तहखाने में जारी है पूजा-पाठ
व्यास जी के तहखाने में जिला कोर्ट के आदेश के बाद से नियमित पूजा-पाठ जारी है। यहां अखंड ज्योति भी जलाई गई है। इस मामले को लेकर मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट का रुख किया है। मुस्लिम पक्ष का कहना है कि कोर्ट के आदेश का पालन कराने में जल्दबाजी दिखाई गई है। इतना ही नहीं मुस्लिम पक्ष का यह भी आरोप है कि यहां मूर्तियों को प्लांट किया गया है।
जिला कोर्ट में होगी सुनवाई
व्यास जी तहखाने में पूजा-पाठ को लेकर मुस्लिम पक्ष की याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई होनी है। मुस्लिम पक्ष की ओर से 1 फरवरी को प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। इस पर हिंदू पक्ष की ओर से आज आपत्ति दर्ज की जाएगी। दोनों पक्षों की ओर से ज्ञानवापी परिसर के तहखाना मामले में अपनी दलील रखी जाएंगी। व्यास जी के तहखाने में नियमित पूजा-पाठ जारी है। इसके अलावा श्रद्धालुओं द्वारा भी बाहर से ही दर्शन पूजा किया जा रहा है। इसी मामले को लेकर मुस्लिम पक्ष द्वारा प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया था जिसमें इस आदेश पर अगले 15 दिनों तक रोक लगाने की मांग की गई थी। उनका कहना है कि ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाना से जुड़े मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में चल रही है और तब तक पूर्व की यथा स्थिति रहनी चाहिए।