Vyas Ji Tehkhana Puja: वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में स्थित व्यास जी के तहखाने में जिला कोर्ट के आदेश का बाद पूजा अर्चना जारी है। इस फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट में अपील कर पूजा पर रोक लगाए जाने की मांग की है। इस मामले में मुस्लिम पक्ष को बुधवार को कोर्ट से राहत नहीं मिली। इस मामले में बुधवार को सुनवाई टल गई। इस मामले में 12 फरवरी को सुनवाई होगी।

डीएम को रिसीवर नियुक्त करने के आदेश को चुनौती

मुस्लिम पक्ष की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर जिला जज के 17 जनवरी के उस आदेश को चुनौती दी गई है जिसमें डीएम को रिसीवर नियुक्त किया गया था। इस मामले में मुस्लिम पक्ष की ओर से दलीलें पेश हो चुकी है। हिंदू पक्ष को सुनने के बाद कोर्ट आज इस मामले में अपना फैसला सुना सकता है। दूसरी तरह जिला कोर्ट में राखी सिंह द्वारा एक याचिका दाखिल की गई जिसमें ज्ञानवापी मस्जिद से सभी तहखानों के एएसआई सर्वे की मांग की गई है। इस मामले में 15 फरवरी को सुनवाई होगी।

मुस्लिम पक्ष का कहना है जिन तहखानों के सर्वे की मांग की जा रही है वह मस्जिद का हिस्सा है। इस पर हिंदू पक्ष का कहना है कि 1993 में सिर्फ कानून व्यवस्था के मद्देनजर वहां ताला लगाया गया है। इससे कोई जगह किसी से अधिकार में नहीं आती है। मुस्लिम पक्ष ने इस मामले में हिंदू पक्ष से मालिकाना कह के दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा।

जज ने कहा कि अगर मुस्लिम पक्ष के पास मालिकाना हक के दस्तावेज हैं तो वह प्रस्तुत करे। हालांकि किसी भी पक्ष की ओर से मालिकाना हक के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। हिंदू पक्ष ने कहा कि जिला जज ने 31 जनवरी को जो आदेश दिया था वह सीपीसी की धारा 151 के तहत अपने विवेक का प्रयोग करते हुए दिया।