बिहार की इंटरमीडियट परीक्षा में टॉपर घोटाला विवाद के केंद्र में बने हुए बच्चा राय के कार्यालय से आज एक देसी पिस्तौल और पांच कारतूस जब्त किए गए।

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने कहा, ‘‘बिशुन राय कॉलेज में बच्चा राय के कार्यालय से (मुंगेरी में बनी) एक देसी पिस्तौल और पांच कारतूस जब्त किए गए।’’

महाराज टॉपर घोटाले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) का नेतृत्व कर रहे हैं। टॉपर घोटाले के सरगना राय को गत 11 जून को गिरफ्तार किया गया था।

वह वैशाली जिले के बिशुन राय कॉलेज के सचिव सह प्राचार्य हैं। कला और विज्ञान विषय में क्रमश: राज्य में पहला स्थान प्राप्त करने वाले उम्मीदवार रूबी राय और सौरभ श्रेष्ठ इसी कॉलेज के छात्र हैं।