Gulmarg Fashion Show: जम्मू-कश्मीर के गुलर्मग में आयोजित एक फैशन शो को लेकर जमकर बवाल हो रहा है। आरोप लग रहे हैं कि रमजान के पाक महीने में कोई ऐसा शो कैसे आयोजित कर सकता है। यहां तक कहा गया है कि अब इस मामले की जांच की जाएगी, 24 घंटे के अंदर में रिपोर्ट दी जाएगी। असल में गुलमर्ग के एक प्राइवेट रिजॉर्ट में यह फैशन शो आयोजित हुआ था। जो वीडियो सामने आए हैं, उन्हें देख पता चल रहा है कि रैंप वॉक किया गया था, वेस्टर्न और दूसरे आउटफिट में फोटो क्लिक हुए थे।
पूरा माजरा क्या है, क्यों हुआ बवाल?
अब जम्मू-कश्मीर विधानसभा में यह मुद्दा उठा है। नेताओं का तर्क है कि रमजान जैसे महीने में जब लोगों का रोजा चल रहा हो, ऐसी अश्लीलता को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। सीएम उमर अब्दुल्ला ने तो पहले इस मामले की जानकारी ना होने की बात कही थी, लेकिन बाद में उन्होंने दो टूक बोला कि विस्तृत जांच की जाएगी और ऐसे कार्यक्रमों को तो रमजान क्या किसी भी महीने में इजाजत नहीं दी जा सकती। सीएमओ ऑफिस ने भी कहा है कि 24 घंटे के अंदर में एक रिपोर्ट मांगी गई है।
लोकसभा में गूंजा वोटर लिस्ट का मुद्दा
वैसे विधानसभा में इस विवाद को लेकर पीडीपी विधायक मीर मोहम्मद फैयाज ने भी अपनी आपत्ति दर्ज करवाई, कुछ दूसरे नेताओं ने भी सीएम से सीधे स्पष्टीकरण मांगा। विवाद यहीं पर नहीं थमा, कश्मीर के मुख्य धर्मगुरु मीरवाइज उमर फारूक ने आरोप लगाया है कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ऐसी अश्लीलता को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
इस विवाद को लेकर यह जानकारी जरूर सामने आ रही है कि यह एक प्राइवेट पार्टी थी, ऐसे में इसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं रही। लेकिन अब जब वीडियो वायरल हो चुके हैं, तस्वीरें सामने आई हैं, जांच के आदेश जरूर दिए गए हैं। इसके ऊपर आयोजकों ने भी सारे फोटो और वीडियो अब डिलीट कर दिए हैं।