सोशल मीडिया पर राजस्थान पुलिस का एक ट्वीट काफी धूम मचा रहा है। एक्टर रणवीर सिंह के ट्वीट पर राजस्थान पुलिस का ट्वीट वायरल हो गया है।
यह ट्वीट राजस्थान पुलिस ने रणवीर सिंह के ट्वीट पर के जवाब में दिया था। राजस्थान पुलिस ने ट्वीट में लिखा कि “आप एक गली बॉय की तरह आए पर आप तो उससे ज्यादा बाजीराव मस्तानी निकले और आखिर में सुपर कॉप सिंबा बन गए। आपसे मिलकर हमें खुशी हुई। अगली बार जब आप दीपिका पादुकोण के साथ राजस्थान आएंगे तो लोग आपसे बैंड बाजा बारात के साथ मिलने आएंगे।” बता दें रणवीर सिंह ने राजस्थान आने के पर राजस्थान पुलिस को ट्वीटर पर उनके समर्थन के लिए आभार जताया था। ”

बता दें हाल ही में रिलीज हुई रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर सिंबा बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा बिजनेस कर रही है। वहीं आलिया भट्ट स्टारर गली बॉय 14 फरवरी तो रिलीज के लिए तैय़ार है। दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी। रणवीर की पहली फिल्म बैंड बाजा बारात साल 2010 में रिलीज हुई थी।

रणवीर और दीपिका ने पिछले साल नवंबर में ही शादी की थी । शादी से पहले दोनों छह साल रिलेशनशीप में थे। दीपिका और रणवीर की एक साथ पहली फिल्म संजय लीला निर्देशित ‘गोलियों की रासलीला- रामलीला’ थी। इसके बाद दोनों ने भंसाली के ही निर्देशन में दोबारा ‘बाजीराव मस्तानी’ में काम किया था। दोनों ही फिल्मों ने ब़ॉक्स ऑफिस पर काफी कमाई की थी।

गली बॉय की रिलीज के बाद रणवीर अब वर्ल्र्ड कप 83 पर बनने वाली फिल्म में दिखाई देंगे। वहीं दीपिका पादुकोण ने हाल ही में मेघना गुलजार की फिल्म छपाक साइन की है।