गुजरात को जल्द ही नई सरकार मिलने वाली है। 182 सीटों पर दो चरण में मतदान हो रहे हैं। आज यानी 9 दिसंबर को 89 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं, तो वहीं दूसरे चरण के लिए मतदान 14 दिसंबर को डाले जाएंगे। चुनाव से पहले ही हर कोई इस बात पर चर्चा कर रहा है कि कांग्रेस को जीत मिलेगी या बीजेपी का फिर से शासन होगा। कांग्रेस और बीजेपी की जीत को लेकर सट्टा बाजार में भी काफी हलचल देखने को मिल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सट्टेबाज विधानसभा चुनावों में जीत के लिए भाजपा का समर्थन कर रहे हैं। एबीपी लाइव की रिपोर्ट की मानें तो सट्टा बाजार के मुताबिक बीजेपी इस चुनाव में 101-103 सीटें जीत सकती है तो वहीं कांग्रेस 71-73 सीटों पर काबिज होगी। आपको बता दें कि यह रिपोर्ट शनिवार को हो रहे पहले चरण के मतदान से पहले की है।

बीजेपी के लिए तीन भविष्यवाणियों के तहत दरें निर्धारित की गई हैं। अगर बीजेपी 110 सीटें जीतती है तो एक रुपए के लिए दर 1.50 रुपये है। वहीं अगर बीजेपी 125 सीटें जीतती है तो एक रुपए के लिए दर 3.50 रुपए है। इसके साथ ही 150 सीटों के लिए एक रुपए के लिए दर 7 रुपए है। वहीं अगर कांग्रेस की बात की जाए तो 99-100 सीटों के लिए एक रुपए पर 3 रुपए की दर निर्धारित की गई है। इसके अलावा 75 सीटों पर अगर कांग्रेज जीतती है तो एक रुपए के लिए 1.10 रुपए की दर निर्धारित की गई है। बीजेपी की जीत की दर 50 पैसे है और कांग्रेस के लिए यह 2 रुपये है।

बता दें कि पहले चरण के चुनाव में कुल 977 उम्मीदवार मैदान में हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव (2017) के पहले चरण के तहत आज 89 सीटों पर मतदान हो रहा है। कच्छ, मोरबी, जामनगर, सुरेंद्रनगर, देवभूमि द्वारका, राजकोट, बोटाद, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, गिर, सोमनाथ, भावनगर, भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, नवसारी, डांग और वलसाड जैसे वीआईपी जिलों में मतदान चल रहा है। मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी ने राजकोट में वोट डालने के बाद कहा, ‘लोगों को बड़ी संख्‍या में वोट डालने आना चाहिए। हम विश्‍वास से भरे हैं, किसी चुनौती का सवाल ही नहीं है।’ वहीं कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता अहमद पटेल ने वोट डालकर कहा, ‘कांग्रेस 110 से ज्‍यादा सीटें जीतेगी।’ भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी राजकोट में मतदान किया है। इस दौरान उन्होंने सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है।