भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार शाम गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 36 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। इनमें 19 नए चेहरे और बाकी 2012 के चुनाव में पराजित चेहरे शामिल हैं। पार्टी नेतृत्व ने सात मौजूदा विधायकों का टिकट काटकर उनके स्थान पर नए चेहरों को मौका देने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही भाजपा 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए 106 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है।
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति के सचिव जेपी नड्डा ने यह सूची जारी की है।
श्रीमती डॉ. निमाबेन आचार्य को भुज
श्रीमती मालतीबेन के महेश्वरी को गांधीधाम
श्री मालजीभाई कोदरवी को दांता
श्री गजेंद्र सिंह परमार को प्रांतिज
श्री जगदीश भाई पंचाल को निकोल
श्री बलराम खुबचंद थावाणी को नरोडा
श्री भुशणभाई भट्ट को जमालपुर खाडीया
श्री जीणाभाई नाजाभाई जेजवारीया को चोटीला
श्री जीतुभाई कांतिभाई सोमाणी को वांकानेर
श्रीमती गीताबा जयराजभाई जाडेजा को गोंडल
श्री हरीभाई पटेल को धोराजी
श्री मुलजीभाई डायाभाई घैयाडा को कालावाड
श्री बाबुभाई बोखीरीया को पोरबंदर
श्री लखमणभाई भामाभाई ओडेदरा को कुतियाणा
श्री नितीनभाई बालजीभाई फलदु को माणावदर
श्री हरीभाई बोघाभाई सोलंकी को उना
श्री गोपालभाई वस्तरपरा को लाठी
श्री मयुरभाई रावल को खंभात
श्रीमती हंसाकुंवरबा राज को आंकलाव
श्री केसरसिंह सोलंकी को मातर
श्री कुबेरसिंह डिडोर को संतरामपुर
श्री विक्रमसिंह रामसिंह डिंडोर को मोरवा हड्फ
श्री रमेशभाई भुराभाई कटारा को फतेहपुरा
श्री महेशभाई सोमजीभाई भुरीया को झोलाद
श्री कनैयालाल बचुभाई किशोरी को दोमोद
श्री महेनद्रभाई भाभोर को गरबाडा
श्री अभेसिंह मोतीसिंह तडवी को संखेडा
श्री शेलेशभाई महेता को डभोइ
श्री प्रविणभाइ मेरजीभाई चौधरी को मांडवी
श्री अरविंदभाई शान्तिलाल राणा को सूरत पूर्व
श्री नरेशभाइ मगनभाइ पटेल को गणदेवी
श्री अरविंदभाई पटेल को धरमपुर
श्री माधुभाई बापुभाई राउत को कपराडा
इस तरह पहली लिस्ट को मिलाकर अब तक कुल 106 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जा चुके हैं। राज्य में विधानसभा की कुल 182 सीटें हैं। ऐसे में अब बीजेपी को 76 और उम्मीदवारों के नाम तय करने हैं।
Second list of 36 BJP candidates for ensuing general election to the legislative assembly of Gujarat 2017 finalised by BJP Central Election Committee. pic.twitter.com/3obbEwqMrj
— BJP (@BJP4India) November 18, 2017