देश में पुलिस वालों की आए दिन हो रही गुंडागर्दी से हर कोई परेशान है। जिन्हें देखकर सुरक्षा महसूस होनी चाहिए उन्ही को देखकर लोग असुरक्षित महसूस करते हैं। हाल ही में ऐसी एक घटना गुजरात के राजकोट में देखने को मिली है।

राजकोट में पुलिस की गुंडागर्दी का एक वीडियो सामने आया है। इसमें पुलिस वाले एक ऑटो ड्राइवर को मामूली सी बात पर बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। ऑटो ड्राइवर की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने गलती से पुलिस की गाड़ी को ठोक दिया था।

बस इसके बाद क्या था, वर्दी पहने कुछ लोगों ने जमकर ऑटो चालक की पिटाई की और अपनी गाड़ी में बैठा लिया।