हाल ही में गुजरात के एक गांव की वीडियो सामने आई है, जिसमें गांववाले एक तेंदुए को लाठियों और पत्थरों से बुरी तरह मारते दिख रहे हैं। गुजरात के बातौड़ जिले में कुछ ग्रामीणों ने तेंदुए की पीटकर जान ले ली। तीन साल का यह तेंदुआ भटक कर शुक्रवार को गलती से इस गांव में आ गया था।

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो से यह मामला सामने आया। वीडियो में 7-8 लोग इस निरीह जानवर को बांस के डंडों, रॉड और पत्थरों से बुरी मारते दिख रहे हैं। वन विभाग ने इस मामले में जांच का आदेश दिया है। गांववालों का कहना था कि उसने उनके पालतू जानवर पर हमला कर दिया और उन्हें डर था कि यह उनके बच्चों पर भी हमला कर सकता है। इसीलिए जब तेंदुआ उनके जाल में फंस गया, तो उन्होंने उसे पीटना शुरू कर दिया।

नजदीकी जानवर देखभाल केंद्र ले जाने के बावजूद उसकी मौत हो गई। जंगल विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस घटना को लेकर जांच का आदेश दे दिया गया है, जिसके बाद इस मामले में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस पंजीकृत किए जाने की संभावना है।

 

https://www.youtube.com/watch?v=OJN8qc9ZoMM