देशभर में घनतेरस और दिवाली की खुशी के बीच गुजरात के वडोदरा शहर में एक दुखद घटना में आठ लोगों की मौत हो गई और कई लोगों के घायल होने की खबर है। एक पटाखे की दुकान में अचानक लगी आग के कारण हुई इस दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं। पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है। इस घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार की शाम को वाघड़िया तालुकाके रुस्तमपुर गावं में पटाखों की दो दुकानों में आग लगी। इसके बाद आग बगल के घर तक पहुंच गई। जिसमें पांच लोग झुलस गए। एनडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू कर रहे हैं।